उत्तराखंड कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने के बाद प्रीतम सिंह आज पहले कुमाऊं दौरे के तहत जसपुर और काशीपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश को मुख्यमंत्रियों की प्रयोगशाला बना दिया है। जहां तीन अलग-अलग मुख्यमंत्री बनाकर जनता पर बोझ बढ़ाया जा रहा है। देहरादून से चलकर शाम जसपुर के हीरा गार्डन व काशीपुर के नवचेतना कांग्रेस भवन में देर शाम पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रंजीत रावत का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण अर्थवयवस्था पटरी से उतर चुकी है। राज्य सरकार ने रोजगार के अवसर नहीं दिए। सरकार ने पेंशन को बंद कर दिया है। किसानों के ऋण माफी की बात कही थी,सरकार उसे भी माफ नहीं कर पाई है। भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार लोकपाल नियुक्त करने से अब भाग रही है। वहीं भाजपा सरकार सदन में विपक्षियों का सामना नहीं करना चाहती है। जनता, प्रदेश में बदलाव चाहती है। कांग्रेस ने जनता के सहयोग से भाजपा सरकार को उखाड़ने की कवायद शुरू कर दी है। वहीं उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर कहा कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में जुट गई है। जिस नेता को जो जिम्मेदारी सौंपी जा रही उसे वह बाखूबी निभा रहे हैं। साथ ही दावा किया कि समय कम है और चुनौतियां अधिक हैं। बावजूद इसके पार्टी सभी को पार करते हुए कांग्रेस 2022 में राज्य में सरकार बनाएगी। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दावा किया कि समय कम है और चुनौतियां अधिक हैं। बावजूद इसके पार्टी सभी को पार करते हुए कांग्रेस 2022 में राज्य में सरकार बनाएगी। साथ ही कहा किसान से लेकर युवा तक सरकार के खिलाफ सड़क पर हैं। साथ ही उन्होंने कहा आप पार्टी का चर्चा करने का कोई फायदा ही नहीं है इस पार्टी का उत्तराखंड में कोई अस्तित्व ही नहीं है। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष संदीप सहगल, मनोज जोशी, अरुण चौहान, सूर्यप्रताप सिंह, टीका सिंह सैनी, प्रीत बम, अलका पाल, मुक्ता सिंह, विमल गुड़िया, प्रभात साहनी, चेतन अरोरा, मुशर्रफ हुसैन, जितेंद्र सरस्वती, दीपिका गुड़िया आत्रेय, अजीता सिंह, अब्दुल कादिर, राशिद फारुखी, इंदर सिंह एडवोकेट, सचिन नाडिग, अब्दुल सलीम एडवोकेट, शफीक अहमद अंसारी, गीता चौहान, अकरम बेग समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।