December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जन्मदिन मनाने होटल जाना किशोरियों को पड़ा भारी जानिए क्या हुआ होटल में, जिसके बाद पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

Spread the love

काशीपुर में जन्मदिन मनाने के नाम पर आधा दर्जन युवकों द्वारा एक किशोरी व उसकी सहेलियों को एक होटल में बुलाकर उनके साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। साथ ही छेड़छाड़ का वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर दिया। पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल थाना आईटीआई के जसपुरखुर्द निवासी एक महिला ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि बीती 25 मई को काशीपुर के मोहल्ला महेशपुरा निवासी 6 नाबालिग लड़के उसकी नाबालिग पुत्री व उसकी दो सहेलियों को जन्मदिन मनाने के बहाने कुंडा थाना क्षेत्र के जसपुर रोड स्थित एक होटल में ले गए। जहां उन्होंने उनके साथ अश्लील हरकते करते हुए उसके साथ छेड़खानी की। साथ ही छेड़छाड़ व अश्लील हरकतों का वीडियो भी बना लिया और उसके बाद वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कुंडा थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी 6 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कुंडा थाना अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर 6 नाबालिग लड़कों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जिनमें से पांच नाबालिग लड़कों को काशीपुर के महेशपुरा से गिरफ्तार भी कर लिया गया है।