December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए चार साल से बिछड़े हुए युवक को कुंडा थाना पुलिस ने कैसे परिजनों से मिलवाया।

Spread the love

काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस ने चार साल से बिछड़े बेटे को उड़ीसा में रहने वाले उसके परिजनों से संपर्क कर उनको फिर से खुशियां वापस लौटाने का काम किया है। चार साल बाद बिछड़े पुत्र को पाकर माता पिता की खुशी का ठिकाना नही है।

दरअसल बीती 23 जुलाई को कुंडा थाना के गढ़ीनेगी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम किलावली ग्रामीणों द्वारा कुंडा थाना को सूचना दी कि एक व्यक्ति हमारे गांव में घूम रहा है ,जो संदिग्ध है इस पर गड़ीनेगी चौकी पुलिस द्वारा मौके पहुंचकर उक्त व्यक्ति को थाने लाया गया पूछताछ की गई तो वह कुछ बोल नहीं पा रहा था और ना ही अपना पता बता रहा था और मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था। तब पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को खाना खिलाया गया तथा बाल कटा कर स्नान कराकर स्वच्छ किया गया ।तदोपरांत रोजाना उससे बातचीत की गई तो उसने अपना बातों ही बातों में पता पुरी बताया तब पुलिस द्वारा पुरी उड़ीसा प्रदेश के पुलिस स्टेशन से संपर्क कर फोटो भेज कर जानकारी प्राप्त हुई तो कोई जानकारी नहीं मिली । तब पुरी के स्थानीय प्रतिनिधियों से बात की फोटो दिखाई तो उक्त व्यक्ति की पहचान जगदीश पुत्र नारायण रेड्डी निवासी चंद्र घोड़ा बाजार स्टेशन रोड पुरी उड़ीसा प्रदेश के रूप में हुई परिजनों से संपर्क कर उनसे बातचीत की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि यह मेरा बेटा जगदीश है जो 4 वर्ष पहले चला गया था जो रेलवे स्टेशन भुवनेश्वर पर हाउस कीपिंग का काम करता था, जिसको किसी ने कुछ खिला दिया जिससे कारण वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया था। आज जगदीश के माता पिता थाना कुंडा में आकर उक्त जगदीश को अपने घर ले जा रहे हैं। जिसमें मंडी चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक विजेंद्र कुमार द्वारा उनके घर जाने की व्यवस्था की गई।