December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

रिश्वत लेते पकड़े गए दरोगा जी को इस हालत में भेजा जेल, जिसे जानकर आप भी रह जाएंगे दंग।

Spread the love

रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों में पकड़े जाने के मामले आपने अब तो सुने होंगे लेकिन आज हम आपको रिश्वत लेने के मामले से रूबरू कराएंगे जिसके बाद आप भी दंग रह जाएंगे। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में घूस लेते हुए दरोगा को एंटी करप्शन ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एंटी करप्शन टीम ने उसे 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

पूरा मामला यूपी के संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाने का है, जहां थाने पर तैनात सेकंड अफसर के रूप में राम मिलन यादव नाम के दरोगा तैनात हैं। दरोगा राम मिलन यादव ने कर्माखान गांव के रहने वाले अब्दुल्ला खान की तफ्तीश रिपोर्ट में सही कराने के लिए 10 हजार रुपये की रकम मांगी थी। इसके लिए बार-बार अब्दुल्ला के पास दरोगा राम मिलन यादव फोन किया करते थे, जिससे परेशान होकर पीड़ित ने एंटी करप्शन को पूरी कहानी सुनाई और इस पर एंटी करप्शन ने कार्रवाई करते हुए दरोगा राम मिलन यादव को उनके निजी क्वार्टर से रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। खास बात है कि जब दरोगा राम मिलन यादव को गिरफ्तार किया गया तो वह बनियान और तौलिया लपेटे हुए थे। इसी हालात में उन्हें थाने लाया गया। खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाले राम मिलन यादव को बनियान और तौलिये में ही जेल भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं पीड़ित अब्दुल्ला ने बताया कि उप निरीक्षक राम मिलन यादव बार-बार फोन करते थे, मैं पैसा नहीं देना चाहता था, इसलिए मैंने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और एंटी करप्शन टीम ने राम मिलन यादव को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाले राम मिलन यादव को बनियान और तौलिये में ही जेल भेज दिया गया।