श्रीलंका में भारतीय टीम के दौरे के दूसरे टी 20 मैच पर उस वक़्त कोरोना का ग्रहण लग गया जब मैच के शुरू से पहले सुबह खिलाड़ियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट में भारतीय ऑलराउंडर कुणाल पांड्या कोविड पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे T20 मैच को स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक मेडिकल टीम के द्वारा कुणाल पांड्या के नजदीकी संपर्क में 8 लोगों को पाया गया है। टीम के खिलाड़ियों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद यदि कोई अन्य खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं पाया जाता है तो यह मैच बुधवार को खेला जा सकेगा। वही खिलाड़ी इस वक्त आइसोलेट हैं। सीरीज का आखिरी मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा आपको बताते चलें कि टीम इंडिया ने पहले T20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को वनडे मैचों में हैं 2-1 से तब शिकस्त दी। जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी इस टीम में नहीं है। यहां आपको बताना यह भी जरूरी है कि श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम में से पृथ्वी शा और सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के साथ रिप्लेसमेंट के तौर पर जुड़ना है। अब ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि दोनों खिलाड़ी फिलहाल इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे या नहीं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ निकाली गई माँ मंशा देवी की विशाल शोभायात्रा, देखिये वीडियो।
अयोध्या के श्री हनुमान गढ़ी के महंत होंगे काशीपुर की माँ मंशा देवी शोभायात्रा के मुख्य अतिथि।
काशीपुर में गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में कैंसर जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन, देखिये वीडियो।