December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

पंजाब के खूंखार अपराधी शरण ले रह रहे थे काशीपुर में, जानिए फिर क्या हुआ, जब पहुंची पंजाब पुलिस की ओक्कू और एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की टीम।

Spread the love

काशीपुर में पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर्स के साथ उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट सीओ पूर्णिमा गर्ग के नेतृत्व में ओकू पंजाब की 10 सदस्य टीम और 16 सदस्यों की एसटीएफ कुमाऊं यूनिट के साथ जबरदस्त मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पंजाब के तीन खूंखार गैंगेस्टर्स और इनको शरण देने वाले एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार गैंगस्टर्स में संदीप सिंह उर्फ भल्ला, फतेह सिंह उर्फ युवराज, अमनदीप और जगवंत शामिल हैं। इनसे दो विदेशी ऑटोमेटिक हथियार एवं भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये गये हैं। संयुक्त टीम का ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा।

उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक पंजाब के खूंखार गैंगस्टर्स के काशीपुर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी के अंतर्गत गुलजारपुर गांव स्थित एक फार्म हाउस में डेरा जमाए हुए थे। इसकी जानकारी मिलने पर उनकी धरपकड़ के दौरान एसटीएफ कुमाऊं यूनिट सीओ पूर्णिमा गर्ग के नेतृत्व में 16 सदस्यीय और पंजाब की क्राइम यूनिट (occu) टीम इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम ने संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दी। एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट सीओ पूर्णिमा गर्ग ने मुठभेड़ के बाद पत्रकारों को बातचीत के दौरान बताया कि पंजाब के कुछ बदमाशों के कुंडेश्वरी के गुलजारपुर में एक घर में कुछ बदमाशों के शरण लेने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलने पर एसटीएफ कुमाऊं यूनिट और पंजाब पुलिस की ओक्कू (occu) टीम ने संयुक्त रूप से बदमाशों की तलाश में पहुंची। जहाँ पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। देर शाम हुई इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से लगभग दो दर्जन करीब राउंड फायरिंग हुई लेकिन पुलिस व एसटीएफ ने आखिरकार 4 बदमाशों को दबोच लिया। एसटीएफ प्रभारी पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कोई हताहत नही हुआ। बदमाशों के पास से पुलिस को दो आटोमैटिक .30 पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए गए हैं। वहीं मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार इन अभियुक्तों में संदीप सिंह उर्फ भल्ला शिखू पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी भटिंडा पंजाब पर 7 अभियोग पंजीकृत हैं, वहीं फतेह सिंह उर्फ युवराज पुत्र बलजिन्दर सिंह निवासी संगरुर, पंजाब निवासी पर 28 अभियोग पंजीकृत हैं ।

दोनों अभियुक्तों द्वारा कुलवीर सिंह उर्फ बीरा उर्फ साधू सिंह निवासी नरुआना भटिंडा पर गोली चलाई गई थी और दोनों फरार हो गये थे। साथ ही तीसरे अभियुक्त अमनदीप पर भी 9 अभियोग पंजीकृत हैं। वहीं जगवन्त पुत्र गुरचरन सिंह निवासी काशीपुर स्थित ग्राम गुलजार के एक फार्म हाउस में इन्हें अपने फार्म मेंं छिपा रखा था। सीओ एसटीएफ कुमाऊं यूनिट पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि पंजाब में गैंगेस्टर्स अधिक होने के कारण वहां की ओक्कू (occu) टीम वहां के संगठित अपराधों (गैंगेस्टर्स) पर ही विशेष तौर पर ही काम करती है।