December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सूर्या फाउंडेशन ने आदर्श गांव योजना के तहत किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।

Spread the love

सूर्या फाउंडेशन के द्वारा आदर्श गांव योजना के तहत काशीपुर क्षेत्र में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे आसपास के चार गांव बसई का मंझरा, हरियावाला, यूट्रीक्स फाउंडेशन चौक, बाबरखेड़ा, टीला गांव के 50 भैया बहनो ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सूर्या रोशनी लिमिटेड के प्लांट हेड शुभम चमोली, एचआर महा प्रबंधक संजीव कुमार, एचआर मैनेजर आशुतोष मिश्रा, सूर्या फाउंडेशन के जोन प्रमुख भरतराज द्वारा भारत माता के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एकदिवसीय कैम्प के रूप में किया गया। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता के साथ-साथ वन मिनट शो, वृक्षारोपण, वीडियो सत्रों का भी आयोजन किया गया। सभी बच्चों को ड्राइंग शीट व कलर वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शुभम चमोली ने बताया कि बच्चों के बीच ऐसे व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रमों से बच्चों में मानसिक विकास होता है, जब हम किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेते हैं तो उस विषय की गहराई तक जाना चाहिए, उस विषय के महत्व के बारे में समझना चाहिए है। जिससे हमारे मानसिक विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक विकास भी होता है।

हमारे देश के कुछ हिस्सों में पानी की अधिक समस्या है। आने वाले समय में सभी जगह पानी की समस्या होने वाली है, इस तरह से लोग पानी के महत्व को न समझते हुए हैं इसे व्यर्थ गवा रहे हैं। हमें ऐसे ही जल संरक्षण चित्रकला, संकल्प एवं वृक्षारोपण जैसे विषयों पर लोगों को प्रतियोगिता व जागरूकता रैली के माध्यम से जागरूक करना होगा। गांव के बच्चों के बीच ऐसे कार्यक्रम उनमे जागरूकता आती है। गाँव के बच्चों में कई तरह की प्रतिभाएं होती है, जिससे निखारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओ का आयोजन करना चाहिये। वही सूर्या फाउंडेशन जॉन प्रमुख भरतराज ने बताया कि सूर्या फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है, जो युवा व बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य कर रहा है।

देश भर में जल संरक्षण, वृक्षारोपण जैसे विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता व गोष्ठी, संकल्प का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे नरेन्द्र ने बताया कि 50 बच्चों का कार्यक्रम दो ग्रुप में किया गया। जिसमें कक्षा 3 से कक्षा 5 तक जूनियर ग्रुप कक्षा 6 से कक्षा 9 सीनियर ग्रुप बनाये गये। दोनों ग्रुप में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं का चयन किया गया। और समापन कार्यक्रम में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम के बाद पौधा रोपण भी किया गया। इस मौके पर क्षेत्र प्रमुख नीतिश कुमार, सूर्या शिक्षक हरीश सैनी, सुनील कुमार, सचिन कुमार, देशराज, नेहा, रवि व अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे।