December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

केवीएस प्रीमियर ग्रुप ने किया वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the love

काशीपुर में  स्थित इस्पात एवं फूड्स प्रोसेसिंग के क्षेत्र में अग्रणी उत्तराखण्ड राज्य  का प्रमुख औद्योगिक “केवीएस प्रीमियर ग्रुप’’ (काशी विश्वनाथ स्टील्स प्रा0 लिमिटेड, केवीएस कास्टिंग्स प्रा0 लिमिटेड एवं देवार्पण फूड्स प्रा0 लिमिटेड) की गतिविधियां मात्र व्यापारिक क्षेत्रों तक ही सीमित नही हैं बल्कि समाज सेवा को सर्वोपरि मानते हुए चिकित्सा, शिक्षा, क्रीड़ा एवं धार्मिक प्रचार-प्रसार हेतु वर्ष भर अनेक योजनायें चलायी जाती हैं। इन्ही योजनाओं के अन्तर्गत केवीएस प्रीमियर ग्रुप द्वारा रोटरी क्लब आफ काशीपुर के सहयोग से केवीएस परिसर में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट / उपजिलाधिकारी श्रीमति आकांक्षा वर्मा, आई.ए.एस. एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रहलाद कोंडे, आई.पी.एस. द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान केवीएस प्रीमियर ग्रुप द्वारा ग्राम बरखेडा पाण्डेय काशीपुर निवासी प्रमोद कुमार की सुपुत्री कु0 महक  (विकलांग) को एक व्हील चैयर प्रदान की गई।  शिविर में रक्तदान दाताओं में रक्तदान करने हेतु उत्साह देखा गया। शिविर में सैकड़ों की संख्या में रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। इस अवसर पर केवीएस प्रीमियर ग्रुप के चैयरमैन मिथलेश कुमार अग्रवाल, प्रबन्ध निदेशक देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, श्री अर्पण जिन्दल, निदेशक, बी.पी. गोयल, पुनीत मोहिन्द्रा, प्रेसीडेन्ट, दीपक यादव, जी.एम. (मार्केटिंग) संजय राणा, सीनियर मैनेजर (पीआर), आर.एस. भारती, दीपक जायसवाल, दीपक श्रीवास्तव, अवधेश मिश्रा, कपिल प्रजापति एवं रोटरी क्लब आफ काशीपुर के अध्यक्ष रो. मनोज चैधरी, सचिव रो. राजीव खरबन्दा, डीजीई पवन अग्रवाल, डा0 संजय गुप्ता, मुकेश रावल, राज महरोत्रा, अनुराग सिंह, राहुल पैगिया, नवीन अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, हरीश अरोरा एवं एल.डी. भट्ट राजकीय अस्पताल के डा0 मनु पाण्डेय, श्री जोगा सिंह, कपिल कुमार, सतीश ठाकुर, सरिता ठाकुर सतीश कुमार, प्रियंका नेगी, लवकुश, नाजिम, विपिन, उमेश कुमार, रवि कुमार, गुरूप्रीत सिंह एवं केवीएस प्रीमियर ग्रुप के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।