December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में स्वर्ग वाहन के माध्यम से निःस्वार्थ सेवा करने वाले विजय कुमार सोनी उर्फ बिज्जू भैया को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया सम्मानित।

Spread the love

आम आदमी यूं ही कायल नहीं है अरविंद केजरीवाल का। काशीपुर में छोटी सी परचून की दुकान चलाने वाले आम आदमी विजय कुमार सोनी उर्फ बिज्जू भैया पिछले 16 वर्षों से स्वर्ग वाहन चलाकर अब तक हजारों लोगों के शवों को श्मशान घाट तक पहुंचा चुके हैं। उनकी लगातार इसी नि:स्वार्थ सेवाभावना से खुश होकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें आज जब दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली विधानसभा में शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तो इस सम्मान से काशीपुर की जनता का भी सीना चौड़ा हो गया। काशीपुर को मिले इस सम्मान के असली हकदार आप नेता दीपक बाली भी हैं जिन्होंने विधायक न होते हुए भी दिल्ली विधानसभा में काशीपुर के इस लाल का ही नहीं बल्कि काशीपुर का सम्मान कराया।

आज जब दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के साथ दिल्ली की विधानसभा में स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की तस्वीर का अनावरण कर रहे थे तो काशीपुर निवासी विजय कुमार सोनी उर्फ बिज्जू भाई भी आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली के बराबर में दिल्ली विधानसभा में विराजमान थे। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम सोनी भी उनके साथ थी। सोनी भाई भले ही छोटी सी दुकान चलाते हो मगर परमार्थ सेवा हेतु दिल बहुत बड़ा रखते हैं ।चाहे वे जिस हाल में हो लेकिन फोन आते ही उन्हें पता चल जाए कि किसी मृत शरीर को श्मशान घाट पहुंचाना है तो वह तुरंत चल देते हैं।

चाहे दुकान ही क्यों ना बंद करनी पड़े आज के इस कलयुगी दौर में जब अपने ही अपनों को कंधा देने से बचते हैं और लाश सड़ी गली हो तो कोई भी पास में नहीं आता ऐसे में भी सोनी हिम्मत नहीं हारते और बढ़-चढ़कर इस नेक काम में पुलिस की भरपूर मदद करते हैं और अज्ञात शवों के दाह संस्कार में तो वेंअपनी ओर से भी आर्थिक मदद करते हैं । उनकी इस निस्वार्थ सेवा भावना का जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पता चला तो उन्होंने इन्हें सम्मानित करने हेतु दिल्ली आमंत्रित किया। सोनी आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली के साथ आज सुबह दिल्ली गए थे जहां विधानसभा में उन्हें शाल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल विधानसभा उपाध्यक्ष के साथ ही उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आप पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया काशीपुर के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला जिला जिला उपाध्यक्ष अमन बाली जसपुर के संगठन मंत्री अमिताभ सक्सेना काशीपुर महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक अजयवीर सहित अनेक लोग मौजूद थे।