December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

गर्भवती महिला को हल्द्वानी ला रही 108 एंबुलेंस बोल्डर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस ने एंबुलेंस को काटकर चालक को निकाला बाहर।

Spread the love

हल्द्वानी में आज 108 एबुलेंस दुर्घटना का शिकार हो गयी। इस दौरान घटना में चालक स्टीयरिंग और डैशबोर्ड के बीच बुरी तरह फंस गया और चालक करीब आधा घंटे तक वाहन में ही फंसा रहा।

काठगोदाम-हेड़ाखान मार्ग पर आपातकालीन 108 एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बोल्डर से जा टकराई। हादसे में एम्बुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी तो वहीं घटना में चालक स्टीयरिंग और डैशबोर्ड के बीच बुरी तरह फंस गया। घटना उस वक़्त घटित हुई जब एम्बुलेंस चालक कमल हैड़ाखान से गर्भवती महिला को हल्द्वानी ले जा रहा था। इस दौरान 108 एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बोल्डर से जा टकराई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को निजी वाहन से अस्पताल को भेजा, जबकि चालक मामूली घायल बताया जा रहा है।