December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में बिजली कटौती व ऊर्जा दरों में वृद्धि के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन।

Spread the love

काशीपुर में लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती व ऊर्जा दरों में बढ़ोत्तरी और बढ़चढ़कर आ रहे बिजली बिलों के विरोध में आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियो ने एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि भीषण गर्मी के इस मौसम में काशीपुर क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। किसी भी समय देर तक की जाने वाली अघोषित विद्युत कटौती से जनजीवन तो बुरी तरह प्रभावित होता ही है, साथ ही कारोबार पर भी खासा असर पड़ता है। इसके अलावा लो-वोल्टेज की समस्या भी लोगों को बुरी तरह परेशान करती है। लो-वोल्टेज के चलते विद्युत उपकरण फुंकने से आर्थिक नुकसान भी आमजन को झेलना पड़ता है। युवा कांग्रेस की मांग है कि क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती बंद करने के साथ ही लो-वोल्टेज की समस्या का तत्काल निस्तारण किया जाए। साथ ही ऊर्जा दरों में की गई बढ़ोत्तरी भी विद्युत उपभोक्ताओं की परेशानी को बढ़ा रही है, लिहाजा ऊर्जा दरों में कमी करने और अनाप-शनाप आ रहे बिजली बिलों में सुधार लाने की व्यवस्था की जाए। आज के इस धरना-प्रदर्शन के माध्यम से युवा कांग्रेस राज्य सरकार को ये आगाह करना चाहती है कि वह समय रहते जन हितैषी इस मुद्दे पर ध्यान दे, अन्यथा युवा कांग्रेस इस जनसमस्या को लेकर सड़कों पर उतरने में जरा सी भी देर नहीं करेगी। इस दौरान प्रभात साहनी, वसीम अकरम, चेतन अरोरा, संदीप सहगल, मोहित चौधरी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, आशीष अरोरा बॉबी, अलका पाल, इंदुमान, अब्दुल कादिर, जितेंद्र सरस्वती, हरीश कुमार सिंह एड. नितिन कौशिक, राजू छीना, आनंद कुमार, गीता चौहान, रिजवान चौधरी, मोहम्मद ज़ुबैर, वसीम अकरम आदि दर्जनों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।