दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर भाजपा को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुख्यमंत्री नहीं है। तभी अब तक तीन मुख्यमंत्री बनाए जा चुके हैं। उन्होंने उत्तराखंड के विद्युत मंत्री की सौ यूनिट फ्री बिजली की घोषणा को चुनावी जुमला करार दिया। साथ ही कहा कि बिजली को लेकर चार बातों की गारंटी दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर आज देहरादून पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले राजपुर रोड स्थित एक होटल में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कुछ देर बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लिया। इस दौरान उन्होंने बिजली के क्षेत्र में चार बातों की गारंटी भी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद पहली कलम से इस घोषणा को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आके उन्हें बहुत अच्छा लगा। भगवान ने उत्तराखंड को सबकुछ दिया है। उत्तराखंड में अच्छे और ईमानदार लोग है। वहीं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के नेताओ ने राज्य को बर्बाद किया है। बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के बीच मे उत्तराखंड वासी पिस रहे है। दोनों दल चक्की की तरह उत्तराखंड वासियो को पीस रहे है। कांग्रेस के पास आज नेता नही है।
दोनों पार्टियों को उत्तराखंड के विकास की चिंता नही है। आज महंगाई ने सबसे ज्यादा आम आदमी को परेशान किया है। अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे 15 लाख का वादा किया था वैसे ही प्रदेश में 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा है। उन्होंने कहा कि मैं अगले महीने फिर उत्तराखंड आऊँगा। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर, उत्तराखंड प्रभारी व दिल्ली के विधायक दिनेश मोहनिया, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली, प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र जुगरान व मयंक शर्मा, ऊधमसिंहनगर के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला तथा अमित रस्तोगी भी मौजूद थे।
केजरीवाल ने जिन 4 बातों की गारंटी दी, वह निम्न रहीं।
जैसा दिल्ली में करके दिखा या वैसे ही उत्तराखंड में करके दिखाया जाएगा। आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी
कोई पावर कट नहीं लगेगा, उत्तराखंड की जनता को 24 घण्टे बिजली मिलेगी
बेहिसाब पुराने बिल जो जनता के आते हैं, उनको सरकार बनते ही तुरंत माफ किया जाएगा
उत्तराखंड के किसानो को मुफ्त बिजली दी जायेगी, खेती की बिजली मुफ्त की जाएगी
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।