December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आशिक मिजाज सीओ होटल में महिला सिपाही के साथ में मना रहे थे रंगरेलियाँ, पत्नी के फ़ोन ने बिगाड़ा खेल।

Spread the love

पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश में तैनात सीओ और महिला कांस्टेबल के एक होटल के कमरे में रंगरेलियां मनाते हुए आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि सीओ की पत्नी के द्वारा फोन नहीं लगने पर एसपी से की गई शिकायत के बाद एसपी के निर्देश पर हरकत में आई सर्विलांस टीम और सीओ सिटी की टीम के द्वारा सीओ को सर्विलांस की मदद से होटल के कमरे से बरामद कर लिया।

मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर के है जहां उन्नाव सीओ अपनी सर्किल के थाने में तैनात एक महिला सिपाही के साथ मॉल रोड स्थित होटल में मिले। वह छुट्टी लेकर घर जाने को निकले थे। घर नहीं पहुंचे तो चिंतित पत्नी ने उन्नाव में पुलिस अधिकारियों को सूचना देते हुए सीओ की हत्या किए जाने की आशंका जताई। उन्नाव पुलिस ने अधिकारी की लोकेशन ट्रेस की और मॉल रोड स्थित होटल पहुंच गए। गोरखपुर निवासी सीओ उन्नाव में तैनात हैं। उन्होंने मंगलवार को घर जाने के लिए छुट्टी मांगी। उन्हीं के सर्किल के एक थाने में तैनात सिपाही ने भी छुट्टी ले ली। प्राइवेट वाहन से दोनों शाम 5 बजे मॉल रोड स्थित एक होटल में चेक इन कर गए। उस दौरान सीओ और महिला सिपाही ने अपनी आईडी के तौर पर आधार कार्ड दिया। दोनों न अपने असली नाम भी लिखवाए। उसके बाद रूम नम्बर 201 में चले गए। वहीं देर शाम तक सीओ घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी ने उन्हें कई बार फोन किया। मगर उनका सीयूजी और पर्सनल नम्बर बंद बताता रहा। इस पर पत्नी ने थानेदार को फोन किया तो उसने छुट्टी लेकर घर जाने की जानकारी दी। इसके बाद पत्नी ने उन्नाव एसपी को फोन किया और फोन पर एसपी से सीओ की हत्या की आशंका जताई। पत्नी की तरफ से फोन आने के बाद एसपी ने सर्विलांस टीम को एक्टिव किया। साथ ही थाना पुलिस को सीओ को खोजने के निर्देश दिए। उन्नाव पुलिस ने सीओ के मोबाइल नम्बर से उनकी लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन कानपुर के मॉल रोड स्थित एक होटल की मिली। इसके बाद वहां से सिविल ड्रेस में दो दरोगा रात 12 बजे होटल पहुंचे। यहां से मदद को फीलखाना से एक दरोगा और दो सिपाही पहुंच गए थे। उस दौरान होटल मैनेजर शिव कुमार वहां मौजूद थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें सीओ का नाम बताया, जिससे उन्हें कमरा नम्बर पता चला। उसके बाद उन्हें उठाने को कहा गया। इस पर एक वेटर को उनके कमरे में भेजा गया। सीओ ने कमरा नहीं खोला। तब मैनेजर खुद गया और कमरा खुलवाया। उसने सीओ से कहा कि नीचे पुलिस वाले आए हैं, जो कह रहे हैं कि आप अपने परिवार में बात कर लीजिए। सीओ रिसेप्शन में आ गए। वहां वह दो घंटे रुके और अपने परिवार से बात की। उन्होंने परिजनों को बताया कि वह एक शादी समारोह में आए थे। इसके बाद सीओ वापस कमरे में चले गए। मैनेजर के मुताबिक, बुधवार सुबह 7:27 बजे उन्होंने चेक आउट कर दिया पर सुबह 10 बजे तक बैठे रहे। गाड़ी आने का इंतजार कर रहे थे। उसके बाद वह वहां से अलग निकले और महिला सिपाही अलग। चर्चा है कि अफसर की मुखबिरी उन्हीं के महकमे के लोगों ने की थी। अफसर को लेकर तमाम चर्चाएं हैं। चर्चा यह भी है कि एक बार किसी को मैसेज में उसकी तारीफ भी अफसर की ओर से की गई थी। हालांकि मातहत ने किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की थी। अफसर के इस मिजाज की पूरे महकमे में चर्चा थी। अफसर घर के लिए निकले, तभी किसी ने उनकी पत्नी से मुखबिरी कर दी। फिलहाल पुलिस सीओ से जुड़े होटल के सीसीटीवी फुटेज अपने साथ ले गयी है।