December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल।

Spread the love

काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर काशीपुर महानगर कांग्रेस ने चिकित्सालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिये सूबे के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन चिकित्सालय के सीएमएस डा. पीके सिन्हा को सौंपा।

चिकित्सालय परिसर में प्रदर्शन के दौरान कांग्रसियों ने कहा कि सरकारी अस्पताल एक बहुत ही पुराना अस्पताल है और इस अस्पताल के अंतर्गत काशीपुर विधानसभा व आसपास की विधानसभा की बहुत बड़ी गरीब जनता इलाज कराने के लिए यहां आती है और यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य का विषय है कि वर्तमान में मुख्य डॉक्टर विशेषज्ञ जैसा कि बाल रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, कर्ण रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग और हृदय रोग विशेषज्ञ और जनरल फिजीशियनइस तरह के मुख्य चिकित्सक जिनकी प्रतिदिन आवश्यकता आम नागरिकों को पड़ती है किंतु वर्तमान में इनमें से कोई भी डॉक्टर अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से ठप्प है जिससे आम जनमानस में त्राहि-त्राहि मची हुई है। कहा कि यदि भविष्य में शीघ्र डॉक्टरों की उपलब्धता काशीपुर अस्पताल में नहीं की गई तो महानगर कांग्रेस कमेटी आम जनता के साथ मिलकर राज्य सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।