पूर्वोत्तर रेलवे के अंतिम बचे इज्जतनगर मंडल के रामनगर रेलवे स्टेशन को आधुनिक तकनीक से लैस कर दिया गया है। इसके लिए रेलवे स्टेशन को मैकेनिकल इंटरलाकिंग से बदलाव कर अत्याधुनिक इलेक्ट्रिानिक इंटरलॉकिंग में तब्दील कर दिया गया है। इसी के साथ रामनगर रेलवे के स्टेशन के सिग्नल आधुनिक तकनीक से जुड़ गए हैं। स्टेशन को विद्युतीकरण के अनुकूल उपकरणों से लैस होने से प्रस्तावित मुरादाबाद रामनगर रेल खंड के विद्युतीकरण के कार्य आसान हो जाएंगे।बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल बरेली के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के मैकेनिकल इंटरलॉकिंग के इज्जतनगर मंडल के रामनगर रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से जोड़ा गया है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने रामनगर स्टेशन को मैकेनिकल इंटरलॉकिग के मानचित्र से हटा दिया गया है। इसके साथ इस स्टेशन को 25 केवीए के रेल विद्युतीकरण के अनुकूल उपकरणों से लैस किया गया है। जिससे निकट भविष्य में प्रस्तावित मुरादाबाद-रामनगर रेल खंड के विद्युतीकरण को सुगमता से किया जा सके।
इसमें सिग्नल विभाग के लीवर आपरेटेड काटों को मोटर काटों में बदलाव के साथ स्टेशन पर ट्रैक सर्किट का प्रावधान करते हुए संरक्षा व्यवस्था का उन्नयन किया गया है। सुविधाओं में आधुनिकीकरण करते हुए स्टेशन पर हाई स्पीड वाई-फाई की सुविधा प्रदान की गई है। यह कार्य इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर आशीष सिंह, मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर आशुतोष पंत की देखरेख में पूरा हुआ। उन्होंने बताया कि रामनगर स्टेशन पर रेल विद्युतीकरण के कार्य के तहत वर्ष 2020-21 में स्वीकृत किया गया था। जिसे रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 2021-22 की प्रथम तिमाही में समाप्त किया जाना था। वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम) विकास कुमार सिंह, सहायक मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर धनन्जय सिंह सहित अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।