December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

दिल्ली में आप की सदस्यता ग्रहण कर शक्तिफार्म नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन ने लिया काशीपुर में दीपक बाली का आशीर्वाद, देखें वीडियो।

Spread the love

सितारगंज की शक्तिफार्म नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व अध्यक्ष रहे अजय जायसवाल आम आदमी पार्टी के हो गए। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली की प्रेरणा से प्रभावित हो उन्होंने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी में शामिल किया ।पार्टी में शामिल होते ही जायसवाल दिल्ली से अपने काफिले सहित काशीपुर पहुंचे और रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय जाकर उन्होंने आप नेता दीपक बाली का आशीर्वाद लिया।

जायसवाल ने कहा कि दीपक बाली एक अत्यंत ऊर्जावान नेता हैं और उनकी इसी ऊर्जा तथा आम आदमी पार्टी की नीतियों के प्रति समर्पण भाव से प्रेरित हो मैंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है ,और मैं विश्वास दिलाता हूं कि अरविंद केजरीवाल जी के आदर्शों और पार्टी की नीतियों पर चलते हुए मैं उत्तराखंड नवनिर्माण मिशन को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया सह प्रभारी राजीव चौधरी व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बाली के कुशल मार्गदर्शन व मेहनत से पार्टी आज उत्तराखंड में उस स्थिति में आ खड़ी हुई है कि जनता में चर्चाएं होने लगी है कि देवभूमि में 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनावो में मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के ही बीच होगा । कांग्रेस चुनावी मुकाबले में है ही नहीं। 2008 में निर्दलीय रूप से चुनाव लड़कर शक्तिफार्म नगर पंचायत के चेयरमैन चुने गए अजय जायसवाल मेडिकल एसोसिएशन के चेयरमैन व व्यापार मंडल के अध्यक्ष रहे तथा रामलीला कमेटी के मौजूदा अध्यक्ष के साथ-साथ एक पत्रकार भी रहे हैं और एक जाने-माने समाजसेवी है। दिल्ली में आप पार्टी में शामिल होते समय उत्तराखंड के सह प्रभारी राजीव चौधरी जंगपुरा दिल्ली के विधायक प्रवीण कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा के काशीपुर जिलाध्यक्ष मुकीम कुरेशी काशीपुर जिले के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, जसपुर विधानसभा के संगठन मंत्री अभिताभ सक्सेना भी मौजूद थे। जायसवाल दिल्ली से सीधे काशीपुर पहुंचे जहां रामनगर रोड स्थित आप कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने उन्हें स्नेहाशीष देते हुए अपने आशीर्वचन में कहा कि अजय जायसवाल एक अच्छे समाज सेवी हैं, और चेयरमैन रहते हुए उन्होंने बेहतर जन प्रतिनिधित्व किया है।

वह जिला एवं प्रदेश स्तर के अनेक समाजसेवी संगठनों से जुड़कर जनसेवा करते रहे हैं। कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए समाजसेवी कार्य जनता में बेहद सराहनीय रहे हैं क्योंकि उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर भोजन किट तथा दवाइयां वितरित कर अनेक लोगों की जान बचाई है, वे प्रशंसा के पात्र हैं। उनके आम आदमी पार्टी में आने से सितारगंज क्षेत्र में पार्टी को बहुत लाभ होगा। मैं उनके उज्जवल एवं सफल राजनीतिक जीवन की कामना करता हूं। प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने कहा कि अजय जायसवाल एक अच्छे नेता है जिनके द्वारा जनता की हमेशा सेवा की जाती रही है। जिलाध्यक्ष मुकेश चावला ने कहा कि जायसवाल एक अच्छी राजनीतिक प्रतिभा के धनी है जिनके आने से आम आदमी पार्टी को काफी लाभ मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन काशीपुर महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक द्वारा किया गया। आज के इस कार्यक्रम में डॉक्टर यूनुस चौधरी, रिटायर्ड तहसीलदार मनोरथ लखचोरा, अमित रस्तोगी एडवोकेट, साधु सिंह एडवोकेट, प्रवीन कुमार, नईम अख्तर, समीर चतुर्वेदी, अमन बाली, विनोद नेगी, डॉ विजय शर्मा, राधा चौहान, खटीमा जिले के अध्यक्ष जसपाल सिंह, आनंद कुमार पाल, वरुण दीक्षित, पीयूष गोयल, करण सिंह शेरा, डॉ विनय कृष्ण मंडल, जिला उपाध्यक्ष खटीमा जिला संगठन मंत्री खटीमा मक्खन सिंह मोहम्मद इमरान मीडिया प्रभारी सज्जाद अली मोहन सिंह नेगी अशोक कुमार विजय कुमार सतीश कुमार रवि शंकर आकाश मोहन दीक्षित सहित आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता आज के इस आशीर्वाद कार्यक्रम के सहभागी बने और सभी ने अजय जायसवाल को हार्दिक शुभकामनाएं दी।