December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के माध्यम से स्व० मुकेश मेहरोत्रा को किया याद।

Spread the love

काशीपुर में आज पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं पालिकाध्यक्ष रहे स्व. मुकेश मेहरोत्रा की प्रथम पुण्य तिथि पर आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उनके प्रतिष्ठान मेहरोत्रा इण्टरप्राइजेज पर उनकी स्मृति में शर्बत वितरण किया गया। रामनगर रोड स्थित मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्व. मुकेश मेहरोत्रा जी की याद में हीरो शोरुम के सामने स्थित पार्क में वृक्षारोपण किया गया और साथ ही शरबत एवं चने का प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर वहां पहुंचे वक्ताओं ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन शब्दों के माध्यम से अर्पित करते हुए कहा कि स्व. मुकेश का जीवन जनता एवं संगठन की सेवा केा समर्पित रहा। कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने हमेशा ही संगठन के प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी तथा समाज के हर वर्ग के सुख-दुःख में वह हमेशा ही शरीक रहते थे। जिसके चलते क्षेत्र की जनता का अप्रतिम स्नेह उनके साथ रहा और उनके चले जाने के बाद भी उनका नाम जनता की जुबान पर हमेशा ही जिन्दा रहेगा।

इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह, जसपुर विधायक आदेश चौहान, हरेन्द्र सिंह लाडी, आर्येन्द्र शर्मा व उनके परिजन पत्नी बीना मेहरोत्रा, राकेश मेहरोत्रा, योगेश मेहरोत्रा, पुत्र अर्पित मेहरोत्रा, नवदीप मेहरोत्रा, कुंवर सचदेवा, खुशबू एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, दीपक बाली, इंदुमान, दिलीप मेहरोत्रा, श्रीमती मुक्ता सिंह, सुरेश शर्मा जंगी, सुनील टण्डन, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, मनोज जोशी एडवोकेट, अशोक सक्सैना, अपूर्व मेहरोत्रा, महेन्द्र बेदी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, सुधीर मेहरोत्रा, विनोद वात्सल्य, उमा वात्सल्य, अलका पाल, जितेन्द्र सरस्वती, राजकुमार सेठी, अज्जू खान, विमल गुड़िया, डाॅ. राकेश कश्यप, महेन्द्र लोहिया, इलियास माहीगीर, विकल्प गुड़िया, गौतम मेहरोत्रा, मुशर्रफ हुसैन, सुशील भटनागर, महेन्द्र चैधरी, मुकेश टण्डन, आशु टण्डन, कैलाश सहगल, रमेश सहगल, दयाल सिंह भण्डारी, अरूण चैहान, जय सिंह गौतम, चेतन अरोरा, विनोद कुमार होण्डा, तरूण लोहनी, ओ.पी. सिंह चौहान, शरद मेहरोत्रा, संजय चतुर्वेदी, सुरेश कुमार माहेश्वरी, मौ. जकी, वेदप्रकाश तिवारी, प्रदीप ढींगरा, शफीक अहमद अंसारी, मोहित चौधरी, संजय सेठी, स्वतंत्र मेहरात्रा, ब्रह्मा सिंह पाल कमल गुजराल वावे, प्रीत बम्ब, रोशनी बेगम, संजय चतुर्वेदी, जीतू पांगती, पंकज टण्डन, सूर्यप्रताप सिंह चैहान, रईस परवाना, कमर आलम, मुकेश पाहवा, उमेश सौदा, उमेश जोशी एडवेाकेट, संजय भल्ला, उमेश कश्यप, राजू सिंह, योगेश कश्यप, अमन बाली सहित तमाम विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल थे।