सत्ता में रहते हुए ऐतिहासिक नगर काशीपुर को कस्बा कहने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के काशीपुर आगमन पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जोशी एडवोकेट ने तीखा व्यंग्य कसते हुए कहा है कि सत्ता सुख से वंचित होने के बाद ही सही, पूर्व मुख्यमंत्री ने काशीपुर आने की जहमत तो उठाई। अब शायद उन्हें यह पता चल जाएगा कि काशीपुर कस्बा नहीं बल्कि एक औद्योगिक महानगर है, जिसे विकास के लिए सरकार से ढेरों अपेक्षाएं हैँ, लेकिन अफसोस अपने चार साल के मुख्यमंत्रित्व काल में उन्होंने (त्रिवेन्द्र सिंह रावत) काशीपुर को एक भी सौगात ऐसी नहीं दी जो कि यहां की जनता उन्हें साधुवाद दे। श्री जोशी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री आज शायद यहां अपनी याददाश्त दुरुस्त करने आए हैं, क्योंकि आमजन को उनके आगमन से कोई लेना-देना नहीं है। काशीपुरवासियों के लिए सौभाग्य की बात होती यदि वे मुख्यमंत्री रहते हुए यहां आते। जनता से मिलते। जनता का दु:ख-दर्द जानते। जनता की समस्याओं का निराकरण करते या फिर उनके निराकरण का भरोसा दिलाते। क्योंकि ऐसी ढेरों समस्याएं हैं, जिन्हें जनता अपने प्रदेश के मुखिया तक पहुंचा कर उनका निराकरण कराना चाहती है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि यहां आकर पूर्व मुख्यमंत्री समेत भाजपा के तमाम मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधि अपना वक्त जाया कर रहे हैं, क्योंकि भाजपा से काशीपुर की जनता का मोहभंग हो चुका है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता काशीपुर के विकास के लिए कांग्रेस को वोट देने का मन बनाए बैठी है तथा कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार जनता का मनोबल बढ़ा रहे हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।