प्रदेश की तीरथ सिंह रावत सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल को असफल करार देते हुए आम आदमी पार्टी ने उत्तराखण्ड की सभी 70 विधानसभाओं में जोरदार प्रदर्शन किया। इसी के तहत आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने काशीपुर विधायक के कार्यालय पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी काशीपुर के दर्जनों कार्यकर्ता आज जिलाध्यक्ष मुकेश चावला के नेतृत्व में भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा के रामनगर रोड स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए जहां सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का अब तक का कार्यकाल असफल साबित हुआ है, बीजेपी ने नेतृत्व परिवर्तन को राज्य हित में बताया लेकिन आज तीरथ सरकार के कार्यकाल में विकास के मुद्दों पर राज्य और भी पीछे चला गया। चाहे कोरोना के खिलाफ लड़ाई हो, अस्पतालों को बेहतर बनाने की बात हो, रोजगार का मुद्दा हो, महंगाई हो, बिजली-पानी हो, विकास के काम हों, हर मोर्चे पर तीरथ सरकार अपने इस कार्यकाल में पूरी तरह विफल साबित हुई है। वहीं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने तीरथ सिंह रावत के अभी तक के कार्यकाल को सिर्फ हास्यास्पद बयानों व अव्यवस्था का कार्यकाल करार दिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी तीरथ सरकार का पिछले 100 दिनों का लेखा-जोखा प्रदेशवासियों के सामने रख चुकी है जिससे तीरथ सरकार की नाकामी साफ तौर पर झलकती है। विधायक कार्यालय पर प्रदर्शन करने वालों में जिला उपाध्यक्ष अमन बाली, जिला उपाध्यक्ष साधु सिंह एडवोकेट,महिला मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष ऊषा खोखर, जिला अध्यक्ष (युवा) मनी मुंजाल, महानगर अध्यक्ष (युवा) आकाश मोहन दीक्षित, विधानसभा उपाध्यक्ष (युवा) आयुष मेहरोत्रा, विधानसभा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष आरेन्द्र सिंह वर्मा,अल्पसंख्यक मोर्चा महासचिव आमिर हुसैन, विधानसभा सोशलमीडिया प्रभारी गौरव कुमार पाल, अल्पसंख्यक मोर्चा विधानसभा सचिव आशिम अहमद,लकी माहेश्वरी,हेमा शर्मा, सेवा निवृत्त तहसीलदार मनोरथ लाल लखचौरा, डॉ विजय शर्मा, कुलवंत कौर, मुमताज़ मंसूरी,आदि थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।