December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

महिला बोली- पति के साथ सोते वक्त वो रेप कर चला गया…मैं समझी कि वह हसबैंड ही हैं, पुलिस कंफ्यूज।

Spread the love

पति के साथ रात में सो रही महिला ने एक युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है। ऐसे में पुलिस भी सकते में है कि बगल में सो रहे पति को भनक कैसे नहीं लगी है। महिला ने पुलिस की शिकायत में कहा है कि मैं उस युवक को पति समझ रही थी, इसलिए शांत रही है। ऐसे में पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। महिला ने कहा कि जब मुझे पता चला तो मैंने शोर मचाया, उसके बाद वह फरार हो गया।

मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का 17 मई के है जहां एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. घटना ऐसी है कि पूरा पुलिस विभाग भी असमंजस में है. रीवा के मऊगंज थाना क्षेत्र की एक महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह अपने पति के साथ रात में सो रही थी तो एक युवक आया और उसके साथ रेप (Rape) करके चला गया. सबसे हैरानी वाली बात महिला ने कही कि उसे लगा कि युवक उसका पति है, इसीलिए उसने कुछ भी नहीं कहा. महिला ने कहा कि जब मुझे इस बात का पता चला तो मैंने चिल्लाना शुरू किया, लेकिन तब तक युवक वहां से भाग निकला. महिला की बातें सुनने के बाद पुलिस भी कन्फ्यूज हो गई है. सबसे बड़ा सवाल की अगर यह घटना हुई है तो आखिर बगल में सोए उसके पति को क्यों नहीं पता चला. महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ एक झोपड़ी में रहती है. रात में वह पति और अपने पांच साल के बच्चे के साथ सो रही थी. तभी रात में एक युवक उसकी झोपड़ी में घुसा और अंधेरे का फायदा उठा कर उसका रेप किया. महिला ने सोचा कि यह उसका पति है, जिसके कारण उसने कोई ऐतराज नहीं किया लेकिन जब महिला को पति के बिस्तर में दूसरे तरफ सोने का अहसास हुआ, तब उसे घटना की जानकारी हुई। उसने शोर मचाया जिसे सुनकर पति जाग गया। पति ने आरोपी को पकड़ लिया लेकिन वह उसे झटका देकर फरार हो गया। सुबह होने पर महिला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. आरोपी अभी फरार चल रहा है। घटना पर पुलिस को संदेह मामला सामने आने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां पुलिस ने देखा कि वह एक बहुत छोटी जगह है. बिस्तर बहुत कम जगह पर लगाकर दंपति और उसके बच्चे सोते हैं. महिला ने बिस्तर पर बलात्कार की जानकारी दी. वहीं, पुलिस इस बात पर संदेह कर रही है, कि भला एक बिस्तर पर रेप होता रहा और उसके पति को पता कैसे नहीं चला. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मऊगंज थाना क्षेत्र की एक 27 वर्षीय महिला ने रेप की शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया है कि जब वह 13 मई की रात पति के साथ सो रही थी, तब उसके साथ रेप हुआ. जांच पर पता चला है कि जिस युवक पर आरोप लगा है उसका पीड़िता के पति से विवाद चल रहा है. इस कारण घटना संदिग्ध मानी जा रही है. पूरे मामले की जांच का जिम्मा महिला एसआई को सौंपा गया है। जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।