ऊधम सिंह नगर एसओजी की टीम ने वर्ष 2011 से आईटीआई थाने के वांछित चल रहे अभियुक्त को उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा स्थित अभियुक्त के मामा के घर से धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला जेपी नगर (अमरोहा) के थाना नौगाव सादाब के मोहल्ला नौगांव के बुद्ध बाजार निवासी समीर पुत्र यासीन आईटीआई थाने में वर्ष 2011 से आईपीसी की धारा 363, 366 में वांछित चल रहा था और इस पर 5000 रुपये का इनाम भी रखा हुआ था। वहीं अब पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र द्वारा इनामी और वांछित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों के बाद एसएसपी ऊधम सिंह नगर के आदेश पर एसपी क्राइम ऊधम सिंह नगर तथा एसपी रुद्रपुर नगर के निर्देशन में एसओजी टीम ने पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं से अनुमति मिलने के बाद मुखबिर की सूचना पर समीर को उसके ज़िले मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के ग्राम दरियापुर रायपुर के रहने वाले उसके मामा मोबीन उर्फ बाबू के यहां से गिरफ्तार कर लिया। वाँछित इनामी बदमाश को पकड़ने वाली टीम में एसओजी के एसआई कमलेश भट्ट, कांस्टेबल विनय कुमार, मुकेश कुमार, जरनैल सिंह, भूपेंद्र आर्या और कैलाश तोमक्याल आदि शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।