काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के टीला गांव में घर के बाहर सो रहे एक अधेड़ की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का पता तब चला जब तड़के मृतक का पुत्र दूसरे मकान के बाहर सो रहे अपने पिता को जगाने पहुंचा तो खून से लथपथ शव देख चीख पड़ा। अधेड़ के चेहरे और सिर पर गहरे घाव के निशान मिले हैं। म्रतक के परिजनों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारियों सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है।
दरअसल काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के टीला गांव में चंद्रपाल सिंह (48) पुत्र सुमेर सिंह खेती के साथ – साथ मजदूरी का काम करके अपने परिवार का पोषण करता है। मृतक के परिजनों के मुताबिक देर रात चंद्रपाल अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद 100 मीटर दूर दूसरे घर के बाहर सोने को चला गया। इस दौरान रात 12 बजे के करीब उसकी पत्नी उसे बीडी और पानी देने के लिए बाहर गई इस दौरान वह पूरी तरह से ठीक था। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भी सोने चले गए। सुबह तड़के चार से पांच के बीच में चंद्रपाल का बेटा सचिन जब बाहर पिता के पास उन्हे जगाने के लिए गया तो पिता खून से लथपथ मिले, इस दौरान उनके बेड के नीचे तक खून ही खून था। चेहरे और सिर पर कई घाव के निशान दिखे। वह चीखता हुआ घर के अंदर आया। परिजनों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुंडा थाने को दी। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मय पुलिस फोर्स के पहुँचे। परिजनों ने बताया कि वह काफी लंबे समय से घर के बाहर ही चारपाई डालकर सोते थे। गांव में उनकी कोई रंजिश नहीं थी, हाल में अपने भाई की पत्नी के भतीजे के साथ प्रव्म प्रसंग को लेकर उन्होंने डांट फटकार लगाई थी। मामले में एसपी काशीपुर के मुताबिक मृतक चंद्रपाल के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है तथा परिजनों के द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं म्रतक के पुत्र ने अपनी चाची सविता देवी और चचेरे भाई मनजीत सिंह के खिलाफ नामजद तहरीर कुंडा थाने में दी है। मामले में पुलिस सभी पक्षों पर जांच की जा रही है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।