December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

नए रंग में आपके बीच आने वाला है व्हाट्सएप, नोटिफिकेशन का रंग हरा के बजाए होगा इस रंग में।

Spread the love

वॉट्सऐप (WhatsApp) बहुत ही जल्द अपना रंग बदलने जा रहा है, जिसके बाद आपके चैटिंग करने का एक्सपीरिएंस पूरी तरह से नया हो जाएगा. बताया जा रहा है कि कंपनी इस वक्त वॉट्सऐप के नोटिफिकेशन (WhatsApp Notification) इंटरफेस में बदलाव पर काम कर रही है, जिसके पूरा होने पर आपको हरे रंग की बजाय डार्क ब्लू कलर में नोटिफिकेशन मिला करेगा.

इन चीजों का बदल जाएगा रंग

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने नया वॉट्सऐप बीटा अपडेट जारी किया है. इसके तहत, डार्क मोड में आने वाले वॉट्सऐप नोटिफिकेशन के कुछ एलिमेंट्स जैसे- Reply और Mark as Read, को ग्रीन की जगह डार्क ब्लू रंग में कर दिया जाएगा. हालांकि ये फीचर लाइट मोड में भी काम करेगा.