देशभर में पेट्रोल डीजल के साथ साथ आसमान छू रही महंगाई के खिलाफ पार्टी हाईकमान के निर्देश पर आज प्रदेश के अन्य स्थानों के साथ साथ काशीपुर में भी कांग्रेस पार्टी ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। काशीपुर में महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के दर्जन की संख्या में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मानपुर रोड पर स्टेडियम के पास स्थित दिव्यराज पेट्रोल पंप पर एकत्र होकर आज पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो के विरोध में प्रदर्शन किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस शासन में पेट्रोल डीजल व घरेलू गैस सिलेंडर के दामों पर नियंत्रण था। कांग्रेस का इतिहास देशवासियों के ही व हर वर्ग के लिए विकास की गति को आगे बढ़ाने का कांग्रेस शासन रहा था जनता खुश थी, परंतु भाजपा के जुमले बाजो ने महंगाई के चाबुक से हर वर्ग प्रत्येक व्यक्ति की आत्मा को झिझोड़ कर रख दिया है।
प्रदर्शन में मौजूद लोगों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज जोशी एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह एडवोकेट श्रीमती मुक्ता सिंह आशीष अरोरा बॉबी अरुण चौहान जय सिंह गौतम श्रीमती उमा वात्सलय दीपिका गुड़िया , अलका पाल गीता चौहान इंदुमान जितेंद्र सरस्वती राजीव चौधरी मुशर्रफ हुसैन सचिन नाडिग एडवोकेट रवि ढींगरा महेंद्र बेदी संजय सेठी संजय चतुर्वेदी निशित गुड़िया चंद्रभूषण डोभाल इलियास माहिगीर विकल्प गुड़िया मंसूर अली मंसूरी नितिन कौशिक विवेक कौशिक हैदर अली मतलूब हुसैन राशिद फारूखी राजकुमार मनोज अग्रवाल अजीता शर्मा रोशनी बेगम मोहित चौधरी शाह आलम पार्षद डॉक्टर अशफाक हुसैन आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।