भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री एवं मौजूदा काशीपुर महानगर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष करनसिंह सेहरा भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए ।आप नेता दीपक बाली एवं जिला अध्यक्ष मुकेश चावला ने उन्हें पार्टी में शामिल कर सदस्यता ग्रहण कराई और फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद करनसिंह सेहरा ने कहा कि भाजपा लोगों को कोरे सपने दिखाकर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है जबकि अरविंद केजरीवाल जनता के सुनहरे सपनों में आशाओं और विश्वास के रंग भर रहे हैं । उत्तराखंड बने 20 वर्ष हो गए मगर भाजपा और कांग्रेस ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया ।उत्तराखंड निर्माण आंदोलन के शहीदों के सपने आज तक पूरे नहीं हुए ।आज देवभूमि वासी सोचने पर मजबूर है कि क्या मौजूदा दुर्दशा वाले उत्तराखंड के लिए ही उन्होंने संघर्ष किया था ।इससे अच्छे तो उत्तर प्रदेश में ही थे ।श्री सेहरा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक चमत्कारिक नेता हैं और उत्तराखंड को दिल्ली की तरह केवल वेंऔर उनकी पार्टी ही चमका सकते हैं ।भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है और जब मुझे भाजपा में अपना दम घुटता नजर आया तो मैं उसे छोड़ने पर मजबूर हो गया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि विकास के झूठे वायदे करने वाले भाजपा नेता अब जनता के बीच जाते हुए भी घबरा रहे हैं । गत दिवस प्रदेश के गन्ना मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद मिलने आए किसानों से बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए और केन कमिश्नर कार्यालय में होने वाली समीक्षा बैठक में भाग लेने के बजाय चुपचाप भाग खड़े हुए। यह अन्नदाता किसानों का घोर अपमान है जिसका बदला वें भाजपा से समय आने पर चुकाएंगे। इस अवसर पर अमन बाली अमित रस्तोगी एडवोकेट अजयवीर ,लकी माहेश्वरी ,गौरव पाल, अमित सक्सेना उर्फ तिवारी जी सहित आप पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।