December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

गया था मिलने पायल से घायल होकर लौटा।

Spread the love

काशीपुर के आईटीआई शेयर चैट के जरिए व्हाट्सएप पर हुई मुलाकात के दौरान एक महिला ने अपने साथियों से एक युवक की बाइक की लूट करवा दी। पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर उक्त महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालबाग निवासी मोहम्मद इकराम ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर बताया कि वह एक गैराज पर मैकेनिक का काम करता है उसने अपने मोबाइल पर शेयर चैट पर एक पोस्ट देखी थी जिस पर पायल नाम की लड़की का मोबाइल नंबर लिखा था, जिसमें लिखा था कि जिसको मिलना है वह बात करे। जब उक्त नंबर पर काॅल की तो नहीं लगी उसी नंबर पर व्हाट्सएप पर मैसेज किया और पायल से बात होने लगी। पायल ने खुद को रामनगर का होना बताते हुए बाजपुर रोड पर एक फैक्ट्री में काम करने की जानकारी दी गयी। शाम को पायल ने उसे उक्त फैक्ट्री के पास मिलने के लिए बुलाया। मोहम्मद इकराम अपने तहेरे भाई के साथ अपने पिता की बाइक लेकर आईजीएल तिराहे पर पहुंच गया, आईजीएल तिराहे के पास सड़क किनारे खड़े होकर वह पायल का इंतजार करने लगा। कुछ देर बाद पायल तो नहीं आई एक बाइक पर सवार तीन लोग आए तथा उन्होंने मारपीट कर बाइक की चाबी छीन ली तथा बाइक लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने इकराम की तहरीर पर उक्त पायल समेत चार लोगों के खिलाफ लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।