भाजपा के नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट के द्वारा राजकीय चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय बनाने के बयान पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने भाजपा सांसद अजय भट्ट और काशीपुर मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी पर तंज कसा है।
दरसअल सांसद अजय भट्ट ने आज काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय बनाने संबंधी पत्रकार वार्ता के दौरान राजकीय चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय बनाने संबंधी बयान दिया था। सांसद भट्ट के द्वारा दिये गए बयान पर आप के प्रदेश उपाध्यक्ष देवपक बाली ने तंज कसते हुए कहा कि आज से 13 वर्ष पूर्व भी तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्रामा सेंटर का शुभारंभ करते हुए यही बात कही थी कि इस चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय बनाया जायेगा लेकिन हास्यास्पद बात यह है कि 13 साल बाद फिर वही बात भाजपा सांसद भट्ट भी इसी बात को दोहरा रहे हैं। 13 साल पुराना वादा जो पूरा नहीं कर पाये अब फिर जनता को वादों के जाल में उलझा रहे हैं। उधर मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी पर भी उन्होंने काशीपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन पद के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को सरकारी लेटरहेड पर समर्थन करने का पत्र लिखा है। दीपक बाली ने मेयर से सवाल किया कि नगर निगम में दो प्रतिशत दाखिल खारिज का शुल्क माफ करने का पत्र भी मेयर द्वारा लिखा जा सकता था लेकिन आम जनता की समस्याओं से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि निगम की बोर्ड बैठक में यह शुल्क समाप्त करने का प्रस्ताव लाया जा सकता है लेकिन मेयर के मुताबिक यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है तो मुख्यमंत्री को सरकारी लेटरहेड पर दो प्रतिशत शुल्क समाप्त करने के संस्तुति पत्र ही भेज दीजिए। उन्होंने कहा कि यदि मेयर ऐसा करती हैं तो वह उनके आभारी रहेंगे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।