December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आप नेता बाली ने सांसद और मेयर पर बोला हमला।

Spread the love

भाजपा के नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट के द्वारा राजकीय चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय बनाने के बयान पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने भाजपा सांसद अजय भट्ट और काशीपुर मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी पर तंज कसा है।

दरसअल सांसद अजय भट्ट ने आज काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय बनाने संबंधी पत्रकार वार्ता के दौरान राजकीय चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय बनाने संबंधी बयान दिया था। सांसद भट्ट के द्वारा दिये गए बयान पर आप के प्रदेश उपाध्यक्ष देवपक बाली ने तंज कसते हुए कहा कि आज से 13 वर्ष पूर्व भी तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्रामा सेंटर का शुभारंभ करते हुए यही बात कही थी कि इस चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय बनाया जायेगा लेकिन हास्यास्पद बात यह है कि 13 साल बाद फिर वही बात भाजपा सांसद भट्ट भी इसी बात को दोहरा रहे हैं। 13 साल पुराना वादा जो पूरा नहीं कर पाये अब फिर जनता को वादों के जाल में उलझा रहे हैं। उधर मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी पर भी उन्होंने काशीपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन पद के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को सरकारी लेटरहेड पर समर्थन करने का पत्र लिखा है। दीपक बाली ने मेयर से सवाल किया कि नगर निगम में दो प्रतिशत दाखिल खारिज का शुल्क माफ करने का पत्र भी मेयर द्वारा लिखा जा सकता था लेकिन आम जनता की समस्याओं से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि निगम की बोर्ड बैठक में यह शुल्क समाप्त करने का प्रस्ताव लाया जा सकता है लेकिन मेयर के मुताबिक यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है तो मुख्यमंत्री को सरकारी लेटरहेड पर दो प्रतिशत शुल्क समाप्त करने के संस्तुति पत्र ही भेज दीजिए। उन्होंने कहा कि यदि मेयर ऐसा करती हैं तो वह उनके आभारी रहेंगे।