कोरोना काल में अपने जीवन को भी खतरे में डालकर स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति समर्पित होकर प्रशंसनीय कार्य करने वाले डॉक्टर्स और उनके सहयोगी स्टाफ का आज सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत कर उनके कार्य की प्रशंसा की गई। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में सामाजिक संस्था एच.पी. मेमोरियल समाज कल्याण समिति के तत्वधान में कार्यरत डॉक्टर और उनके सहयोगी स्टाफ को सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था की संस्थापक अध्यक्ष एवं उत्तराखंड ‘श्री पुरस्कार’ से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता अलका पाल ने कहा कि कोरोना संकट में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े डॉक्टर और उनके सहयोगी स्टाफ ईश्वर के फरिश्ते के रूप में विपरीत परिस्थितियों में जीवन बचाने के लिए प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं। जरूरी है कि सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को डॉक्टर और उनके सहयोगी स्टाफ का मनोबल बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. पी.के. सिन्हा, डॉ. राजीव चौहान, कोरोना नॉडल अधिकारी डॉ.अमरजीत सिंह, हेड नर्स आनंद जी चौधरी, दिनेश शर्मा आदि का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया। स्वागत करने वालों में पूर्व कोतवाल अरुण कुमार वर्मा, मोहित चौधरी, संजय सेठी, रंजना गुप्ता, जितेंद्र सिंह जीतू, रोहित गुप्ता, अमित गांधी आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।