काशीपुर महानगर क्षेत्र की ज्वलंत जन समस्याओं के निस्तारण के लिए सतत प्रयत्नशील रहने वाले कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने एमपी चौक पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के बेहद धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य पर रोष जाहिर करते हुए नगर निगम की मेयर ऊषा चौधरी और विधायक हरभजन सिंह चीमा पर तीखा हमला बोला है।
प्रेस को जारी एक बयान में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा है कि यह आरओबी निर्माण स्थानीय लोगों के लिए जी का जंजाल साबित हो रहा है। करीब 4 वर्ष पूर्व चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले इसके निर्माण की नींव रखी गई थी और अब फिर आचार संहिता लगने का वक्त आ गया है लेकिन आरओबी तैयार नहीं हो सका है। कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके लिए स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा एवं मेयर ऊषा चौधरी समेत भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों को दोषी करार देते हुए कहा कि यदि यह लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन भलीभांति करते तो निर्धारित समय-सीमा में इसका निर्माण हो जाता। वर्तमान हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए संदीप सहगल ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू होने वाला है और एमपी चौक के चारों ओर नाला निर्माण के चलते खुदाई कर एक बड़े खतरे को आमंत्रण दिया गया है। उन्होंने कहा कि तमाम अनुरोध के बाद भी निर्माणदायी संस्था के हठधर्मी प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा सर्विस रोड नहीं बनाई गई और सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान देने की जरा भी जरूरत महसूस नहीं की। नतीजतन आज एमपी चौक के इर्दगिर्द चारों ओर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में यदि यहां कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए पूर्ण जिम्मेदार भाजपा विधायक व मेयर एवं अन्य भाजपाई होंगे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।