December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आंधी तूफान से दो गांवों के पीडित दस परिवारों को काशीपुर तहसील बुलाया और फिर जानिए फिर क्या हुआ वहां।

Spread the love

काशीपुर में बीते सप्ताह रात्रि के आये तेज आंधी तूफान से पीड़ित कुंडा थाना क्षेत्र के दो गांवों के पीडित 10 परिवारों को आज शाम तहसील में प्रशासन की तरफ से लेखपाल के माध्यम से राहत राशि के चेक वितरित किये गए।

आपको बता दें कि बीती 1 जून को मध्य रात्रि में तेज आंधी तूफान आया था। जिसके कारण कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैलजुड़ी और मिस्सरवाला में कच्चे मकानों और गौशाला में काफी नुकसान हुआ था। जिसमें छप्पर व दीवार आदि गिर जाने पर भारी नुकसान हुआ। जिसके बाद तत्काल बैलजुड़ी तथा मिस्सरवाला के जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को मौके का मुआयना करवाया, एवं अधिकारियों ने भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था। आज शाम क्षेत्रीय लेखपाल सरताज अली ने तहसील परिसर में राहत राशि के चैक वितरित किये। फोन पर हुई बातचीत में है लेखपाल सरताज अली ने बताया कि ग्राम बैलजुड़ी के दो परिवारों को 7900 रुपए के दो चेक तथा इन तीन पीडित परिवारों को 6100 रुपये के राहत राशि के तीन चैक ग्राम प्रधान रुहिनाज के प्रधानपति सरफराज चौधरी की उपस्थिति में वितरित किये। वहीं ग्राम मिस्सरवाला के ग्राम प्रधान मो० आसिफ की मौजूदगी में 6100 रुपये के चार चैक चार पीडित परिवारों को तथा एक पीडित परिवार को 2100 रुपये का चेक प्रदान किया। इस मौके पर रोहित चौधरी, अरशद चौधरी, जुल्फिकार मुखिया, इकराम रज़ा, उपप्रधान बैलजुड़ी हाशिम पधान मौजूद रहे ।