वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलती है। पूरे प्रदेश में अभी तक 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु के बीच लगने वाली वैक्सीन का सरकार सही से रोड तक नहीं बना पाई है, जिससे प्रदेश के लाखों लोगों को अभी भी इस आयु वर्ग में वैक्सीन लगवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह वैक्सीनेशन का पूरे प्रदेश में सही रोड मैप बनाकर वैक्सीनेशन के अतिरिक्त सैंटरो की शुरुआत करें, जिससे 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के साथ- साथ 45 वर्ष से अधिक के लोगों को भी आसानी से वैक्सीन लगवाने की सुविधा हो सके। बार-बार वैक्सीन समाप्त होने पर लोगों के बीच डर का माहौल पैदा हो जाता है l ऐसे में राज्य सरकार को चाहिए कि वह केंद्र से राज्य के लिए सही नीति का निर्धारण कर वैक्सीन की उपयोगिता और अतिरिक्त वैक्सीन सेंटर को बढ़ाने के लिए काम करें लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य की भाजपा सरकार वैक्सीनेशन नीति पर पर्दा डालना चाहती है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।