December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

यहां दुकानदारों से मास्क के नाम पर वसूली करने वाले तीन कथित पत्रकार गिरफ्तार

Spread the love

देशभर में कोरोना काल में आपदा में अवसर ढूंढने वालों की कमी नहीं है। ऐसे ही अवसर ढूंढने वाले तीन पत्रकारों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लखनऊ के गोसाईगंज पुलिस ने तीन कथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। ये लोग मास्क न लगाने वाले दुकानदारों को चिन्हित करके वसूली करते थे। पुलिस ने इनके पास से एक कार बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ वर्मा के मुताबिक गोसाईगंज के अमेठी कस्बा के पास से चेकिंग के दौरान कार सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवकों की पहचान कानपुर नगर के सूरज शुक्ला जो खुद को एक अखबार मुख्य संपादक बता रहा है। इसी तरह लखनऊ के पीजीआई निवासी राकेश कुमार और हितेन्द्र सिंह खुद को एक चैनल में वरिष्ठ पत्रकार बता रहे हैं। इन लोगों के खिलाफ रसूलपुर चौराहा निवासी सोनू यादव ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि इन लोगों ने खुद को पत्रकार बताते हुए उससे मास्क न लगाने व दुकान खोले जाने पर दो हजार रुपये की मांग की थी। काफी मान मनौव्वल के बाद ये लोग पांच सौ रुपये लेकर चले गये थे। जबरन वसूली करने के मामले में सोनू यादव ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सारी तहकीकात करने के बाद इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।