केंद्र सरकार के द्वारा लागू किये गए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के द्वारा शुरू किए किये गए कृषि कानून विरोधी किसान आंदोलन को 6 माह पूरे होने पर देश के साथ साथ प्रदेशभर में सभी स्थानों के साथ साथ कानूनों के विरोध में कांग्रेस और आप के अलावा खालसा फाउंडेशन ने भी अपने अपने तरीके से रोष व्यक्त किया।
कृषि कानून विरोधी किसान आंदोलन के छह माह पूरे होने पर किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने भी काला दिवस मनाया और कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर काले झंडे लगाए। आप कार्यकर्ताओं ने काले रिबन बांधकर केंद्र सरकार का विरोध जताते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर तीनों कृषि कानूनों को तत्काल रद्द किए जाने की मांग की। आप पार्टी के ऊधम सिंह नगर जिले के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला के निर्देशन में आप कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर काले झंडे लगाकर कृषि कानूनों का विरोध किया। पार्टी की युवा इकाई के महानगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित के नेतृत्व में विनोद नेगी, मोहित चैहान, अजय चैहान, गौरव पाल, आयुष मेहरोत्रा आदि ने उपजिलाधिकारी के यहां पहुंचकर उनकी अनुपस्थिति पर कार्यालय के मौजूद कार्यालय कर्मी को ज्ञापन सौंपा।
वहीं दूसरी तरफ काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज कांग्रेस नवचेतना भवन में केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ समस्त कांग्रेसजनों द्वारा केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एड. ने कहा केंद्र सरकार ने अभी तक कृषि कानूनों पर किसानों के पक्ष में निर्णय ना लेकर अपनी हठधर्मिता के चलते देश के किसानों का शोषण करने पर उतारू है। वक्ताओं ने कहा कि देश का किसान आज इन तीन कृषि कानून बिलो के खिलाफ 26 मई आज का दिन काला दिवस के रूप में मना रहा है।
वहीं समाजसेवी संस्था खालसा फाउंडेशन के द्वारा इस कोरोना काल में शहर में सरकारी कार्यालयों के साथ साथ धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। आज किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर खालसा फाउंडेशन की टीम ने भी काली पगड़ी बांधकर केंद्र सरकार के द्वारा लागू किये गए कृषि कानूनों के प्रति अपना रोष जताया। आपको बताते चलें कि दिल्ली बॉर्डर पर पिछले कुछ महीनों पूर्व चल रहे किसान आंदोलन में खालसा फाउंडेशन ने आंदोलनरत किसानों के लिए राशन इत्यादि भेजकर अपना समर्थन किया था।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।