December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सांड की मौत के बाद उसके साथी सांड ने क्या किया, देखिए वीडियो सहित पूरी जानकारी ख़बर प्रवाह पर।

Spread the love

काशीपुर में आज एक ऐसी घटना घटित हुई जिसने आमजन के दिल को अंदर तक हिलाकर रख दिया। एक सांड की मौत के बाद जब सब लोग उसे वहां से संस्कार के लिए ले गए तभी वहां उस म्रतक सांड का साथी आकर विलाप करने लगा। वहां मौजूद एक नवयुवक ने यह सब मोबाइल में कैद कर लिया।

दरअसल आज काशीपुर में कुछ ऐसा ही उस वक़्त देखने को मिला, जब कुमारतनय सभा भवन के पास एक ऐसी दुखद घटना घटित हुई जिसने आम इंसान को झकझोर कर रख दिया। हुआ यूं कि आज तेज बारिश की वजह से कुमारतनय सभा भवन के बाहर विद्युत खंभे में आ रहे करंट की चपेट में आकर एक सांड की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि आसपास के लोगों ने करंट की चपेट में आये सांड को बचाने के काफी प्रयास किये। पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका उपचार भी कराया लेकिन सांड को बचाया नहीं जा सका। बाद में नगर निगम को सूचित किया गया। निगम कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सांड के शव को पहले ठेले में डालकर मुख्य सड़क पर खड़ी जेसीबी तक पहुंचाया। सांड के शव के वहां से उठाने के थोड़ी देर बाद एक अन्य दूसरा सांड ठीक उस जगह पर पहुंच और जोर जोर से रोने लगा। काफी देर तक सांड उस जगह को सूंघता रहा। जिस चादर में सांड का शव लपेटा गया था उस चादर को भी सूंघा। साथी की मौत से दुखी सांड काफी देर तक वहाँ शोक जताने के बाद चला गया। घटना का वीडियो अभिषेक नामक नवयुवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और ख़बर प्रवाह तक पहुंचाया।