आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी एवं समाजसेवी दीपक बाली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कोरोना महामारी से जूझ रही दिल्ली की जनता को राहत देने की घोषणा का स्वागत किया है। श्री बाली ने कहा है कि श्री केजरीवाल की घोषणाएं चमत्कारिक एवं ऐतिहासिक हैं जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं । दूसरे प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी उनसे सीख लेनी चाहिए।
श्री बाली ने दिल्ली सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड की भाजपा सरकार से भी राज्य में कोरोना महामारी से पीड़ित परिवारों को राहत देने की मांग की है। बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चार प्रमुख घोषणाएं की है जिनमें राशनकार्ड धारकों के साथ ही गैर राशनकार्ड वाले गरीब लोगों को दस दस किलो अनाज मुफ्त देने, कोरोना से हुई मौतों पर प्रत्येक परिवार को 50-50 हजार रुपये मुआवजा, ढाई-ढाई हजार रुपये पेंशन तथा अनाथ बच्चों की परवरिश के लिए 25 वर्ष तक प्रति बच्चा ढाई-ढाई हजार रूपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है। दीपक बाली ने कहा कि ऐसी घोषणा जनहित की सरकार ही कर सकती है और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है जो सही मायनों में आम आदमी की सरकार है।. दिल्ली के ऑटो रिक्शा वालों तथा श्रमिकों के बारे में श्री केजरीवाल पूर्व में ही घोषणा कर चुके हैं ।
आप प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार से कहा कि उत्तराखंड की जनसंख्या दिल्ली के मुकाबले कम है। ऐसे में उत्तराखंड की भाजपा सरकार यदि वास्तव में जनता को महामारी के दौरान राहत देना चाहती है तो उसे भी यहाँ के पीड़ितों को राहत देने की घोषणा अविलम्ब करनी चाहिए। कोरोना कर्फ्यू के चलते दुकानें बंद होने से व्यापारियों का कारोबार चौपट हो गया है ।उनके घरों और दुकानों के बिजली के बिल माफ होने चाहिए। जिन गरीब लोगों व छोटे दुकानदारों का कारोबार चौपट हो गया है उन्हें सरकार आर्थिक मदद दे तथा टेंपो व ई-रिक्शा वालों को भी आज आर्थिक मदद दिए जाने की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि वह भी भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। श्री बाली ने कहा है कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार यदि इस भयंकर महामारी के दौर में भी अपनी जनता को मदद नहीं दे सकती तो फिर कब मदद देगी?
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।