कोरोना के संकटकाल में जो एम्बुलेंस मरीजों के लिए जीवन दायिनी साबित हो रही है वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सड़क पर काफी देर से खड़ी एम्बुलेंस को अचानक हिलता देख अनहोनी की आशंका के चलते लोगों ने पास जाकर देखा तो उसके अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए और आंखें फ़टी की फटी रह गयीं। कोरोना संकट के बीच एंबुलेंस में रंगरलियां मना रहे चार लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एम्बुलेंस को सील करने के साथ ही घटना में शामिल सभी युवक-युवतियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। दरअसल बाराणसी के थाना रामनगर की सुजाबाद में काफी देर से खड़ी ऐम्बुलेंस को समय- समय पर जब इलाके के लोगो ने हिलता देखा तो उन्हें ऐम्बुलेंस में किसी मरीज के होने का शक हुआ। जब काफी समय बाद भी ऐम्बुलेंस वहां से नहीं गई तो अनहोनी की आशंका में हिलता ऐम्बुलेंस देख लोग उसके पास पहुंच गए। लोगों ने जब ऐम्बुलेंस में झांका को उनके होश उड़ गए। स्थानीय लोगो ने ऐम्बुलेंस में 3 युवक और 1 युवती को आपत्तिजनक हालत में देखा। जिसके बाद लोगो ने इनकी जानकारी पुलिस चौकी को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ऐम्बुलेंस में रंगरेलियां मना रहे युवक युवतियों को थाने ले आई। ऐम्बुलेंस में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक युवतियों को सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही ऐम्बुलेंस को भी सील कर दिया गया है। पुुुलिस के मुताबिक एंबुलेंस मंडुआडीह क्षेत्र के गंगा सेवा सदन नामक एक निजी अस्पताल की है, जिसे अस्पताल वालों ने एक युवक को किराए पर चलाने के लिए दे रखा था. इसके अलावा इस अस्पताल की पहले भी कई और शिकायतें और अनियमितताएं मिल चुकी हैं जिसकी अभी जांच चल रही है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
जसपुर के कलियाँवाला में दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या के बाद देखिये क्या बोले पुलिस अधिकारी।
बाजपुर कोतवाली के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में शराबी पिता ने दिया खौफ़नाक वारदात को अंजाम, 12 वर्षीय पुत्र को उतारा मौत के घाट, देखिये वीडियो।