देशभर के साथ साथ उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मध्यम व गरीब परिवारों के लिए अलग अलग सामाजिक संगठन और संस्थाएं अलज अलज तरीके से मदद कर रही हैं। इसी कड़ी में काशीपुर में महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 के मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन किचन की शुरुआत गयी। इसका उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने फीता काटकर किया।
दरअसल काशीपुर में महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के नेतृत्व में आज से होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 के मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन किचन का उद्घाटन उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, जसपुर विधयक आदेश चैहान व प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा की प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जोकि गंभीर विषय है साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते मध्यम वर्गीय परिवार पहले से ही महंगाई की मार से परेशान है।
अब कोरोना संक्रमण के कारण महंगी महंगी दवाइयां महंगा इलाज एवं दाने-दाने को मोहताज न रहे, इसलिए निःशुल्क भोजन उन परिवारों के लिए प्रदान किया जाएगा जो इस बीमारी से संघर्ष कर रहे हैं। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने बताया कि निःशुल्क भोजन पोस्टिक तत्वों से बना है। ताकि कोई भी परिवार इस कोरोना वायरस के कारण भूखा प्यासा ना रहे हम सभी को एकजुट होकर इंसानियत को जिंदा रखते हुए कांग्रेस के बैनर तले यह जनहित का कार्य लोगों के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज से दोपहर का खाना ऑर्डर करने का समय प्रातः 9 से 10 बजे तक डिलीवरी दोपहर 1 से 2 बजे तक एवं रात का खाना ऑर्डर करने का समय दोपहर 2 से 3 बजे तक डिलीवरी शाम 6 से 7 तक आप अपना आर्डर समय अनुसार मेरे निवास गिरिताल रोड से लेने की कृपा करें।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।