December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर की इस फैक्ट्री ने 2000 पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान कर की महामारी के दौरान जनसेवा।

Spread the love

काशीपुर के खाईखेड़ा स्थित श्रावन्थि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड 2×225 ने कोरोना महामारी में अपने हाथ बढ़ाते हुए महानिदेशक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण उत्तराखंड देहरादून को सीएसआर मद से 22 लाख रुपये 2000 प्लस ऑक्सीमीटर प्रदान किये हैं।

कोरोना नामक वैश्विक महामारी से पूरी तरह जूझ रहे देश के साथ साथ उत्तराखंड राज्य की मदद के लिए जहां सरकारी मशीनरी से लेकर समाजसेवी तथा अन्य सामाजिक संगठन बढ़-चढ़कर आम जनमानस की मदद के लिए अपने दोनों हाथों से खुलकर मदद कर रहे हैं तो वही ऐसे में काशीपुर स्थित श्रावन्थि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने भी अपने हाथ बढ़ाये हैं। काशीपुर के खाईखेड़ा स्थित श्रावन्थि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड 2×225 ने कोरोना महामारी में अपने हाथ बढ़ाते हुए कम्पनी के चेयरमैन डी.वी. राव के द्वारा महानिदेशक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण उत्तराखंड देहरादून को सीएसआर मद से 22 लाख रुपये 2000 प्लस ऑक्सीमीटर प्रदान किये हैं।