इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड कंपनी (आईजीएल) ने प्रदेश के अस्पतालों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। कंपनी प्रबंधन के अनुसार फिलहाल कंपनी में ऑक्सीजन की उपलब्धता के आधार पर रोजाना 15 से 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति अस्पतालों में करने का लक्ष्य रखा गया है।
आईजीएल काशीपुर के प्रमुख (वित्त एंव प्रशासन) मधुप मिश्रा ने बताया कि आईजीएल कंपनी के काशीपुर प्लांट में प्रतिदिन करीब 20 टन मेडिकल ग्रेड तरल ऑक्सीजन उत्पादन करने की क्षमता है। कोरोना संक्रमण के बाद मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की काफी जरूरत पड़ रही है और प्रदेश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए कंपनी ने उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 60 टन करने की प्रक्रिया शुरू की है। जो औद्योगिक ग्रेड ऑक्सीजन को मेडिकल ग्रेड में परिवर्तित करने से हुआ है। ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर सोमवार को डीएम ऊधमसिंह नगर रंजना राजगुरू ने कुछ कंपनी प्रबंधकों के साथ बैठक भी की थी। जिसके बाद आईजीएल के चेयरमैन यूएस भरतरिया ने निर्णय लिया कि आईजीएल रोजाना अस्पतालों को 15 से 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगी। डिमांड के अनुुसार प्रदेश के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में कहीं भी ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी। कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी रमेश उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को इसकी शुुरूआत करते हुए 15 टन ऑक्सीजन लेकर टेंकर हल्द्वानी और रुद्रपुर के लिए रवाना कर दिए गए हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।