काशीपुर महानगर कांग्रेस ने काशीपुर नगर में ज्ञापन भेजकर दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क समाप्त करने, स्वकर निर्धारण करने तथा वेस्ट ठेका समाप्त करने के संबंध में नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पारित करने की मांग की है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने महानगर कांग्रेस की तरफ से भेजे ज्ञापन में कहा कि नगर निगम द्वारा जो 2 प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क वसूल किया जाता है उसे समाप्त किया जाए। जैसा कि संपूर्ण उत्तराखंड के किसी भी नगर निगम में 2% दाखिल खारिज शुल्क नहीं लिया जाता है। यह शुल्क शहर की जनता पर बेवजह का आर्थिक बोझ है। 2% दाखिल खारिज शुल्क समाप्त ना किया जाना काशीपुर की जनता के साथ पूरी तरह से अन्याय है। उन्होंने कहा कि कर निर्धारण 10 से 15 प्रतिशत अधिक बढ़ाया जाना न्यायोचित नहीं है। किंतु स्व कर निर्धारण प्रक्रिया के अंतर्गत कर 1000 प्रतिशत तक बढ़ाने की संभावना है। जो आम नागरिक के मुंह से निवाला छीनने के समान है। इस प्रक्रिया को निगम में आगामी नगर निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाकर इसको पुरानी प्रक्रिया में लागू करने की मांग की। संदीप सहगल ने कहा कि नगर निगम द्वारा कूड़ा उठाने का ठेका दे रखा है। उससे आम जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उसके उलट निगम के धन का दुरुपयोग हो रहा है। जनहित में उक्त ठेके को समाप्त किया जाना आवश्यक है। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक पार्षद को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का कार्य अपने स्तर से कराने की अनुमति देने की मांग की है। जिससे पार्षद अपने क्षेत्र में जनहित के कार्यों को सफलतापूर्वक करा सकें।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।