December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

गेहूं की खरीद में और पेमेंट में किसी भी तरह से किसान को प्रताड़ित किए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ होगी एफआईआर-वंशीधर भगत

Spread the love

देशभर में केंद्र सरकार के द्वारा लागू कृषि कानूनों के विरोध के बीच उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री ने किसानों की समस्याओं को दूर किये जाने की बात कहकर किसानों का भरोसा जीतने का काम किया है। आज काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी के गेस्ट हाउस में पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद प्रदेश सरकार में खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री के तौर पर कैबिनेट मंत्री का पदभार संभाल रहे बंशीधर भगत ने रामनगर रोड स्थित काशीपुर मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद में और पेमेंट में किसी भी तरह से किसान को प्रताड़ित किए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों की पेमेंट की समय सीमा 10 दिन के भीतर की रखी है, अजय में अधिकारी और कर्मचारी के द्वारा किसानों को किसी भी सूरत में प्रताड़ित किए जाने पर सख्त कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ एफआईआर भी कराई जाएगी।

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का काशीपुर पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया

बंशीधर भगत ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अवगत कराया कि किसान भुखमरी के कगार पर है उन्हें फसल का मूल्य न मिलने से नाराजगी बढ़ रही है। जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल इसका प्रस्ताव लाने को कहा और प्रस्ताव आते ही इसे स्वीकृति दे दी जायेगी। गेंहूं की फसल पर प्रत्येक किसान को प्रति कुंतल 20 रुपये बोनस दिये जाने का प्रस्ताव कैबिनेट में कर दिया है। गैरसैंण कमिंशनरी रद्द किये जाने के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फैसले पर बंशीधर भगत ने कहा कि इस फैसले से वहाँ खासकर अल्मोड़ा की जनता और प्रतिनिधियों में नाराजगी थी। इसी नाराजगी को देखते हुए गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने का फैसला स्थगित किया गया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के अन्य फैसले पलटने को भी उन्होंने समय की मांग बताया।