December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में निर्माणाधीन आरओबी के प्रोजेक्ट मैनेजर व ठेकेदार में तीखी हुई नोकझोंक।

Spread the love

काशीपुर में निर्माणाधीन आरओबी के इर्द-गिर्द ड्रेनेज का काम कर रहे ठेकेदार ने काम बंद कर आज मजदूरों सहित कार्यदायी संस्था दीपक बिल्डर्स के गुड़िया कांपलेक्स स्थित कार्यालय पर धावा बोल दिया। आरोप है कि विगत दो वर्षों से संस्था ने उसका भुगतान नहीं किया है, इसी को लेकर ठेकेदार और आरओबी के प्रोजेक्ट मैनेजर के बीच काफी गरमा गर्मी एवं बहस हुई । आपको बता दें कि काशीपुर में महारणा प्रताप चौक पर निर्माणाधीन आरओबी के इर्द-गिर्द ड्रेनेज का ठेका जैनेन्द्र शर्मा ने लिया है । ठेकेदार का आरोप है कि विगत दो वर्षों से उसके कार्य का भुगतान न होने से वह आर्थिक संकट से गुजर रहा है साथ ही मजदूरों को भी भुगतान नहीं दे पा रहा है। मामले को लेकर दीपक बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर जे एस मठारु तथा ठेकेदार जैनेन्द्र शर्मा के बीच काफी गरमा गर्मी हो गई। इस बीच आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली को भी ठेकेदार ने वहां बुला लिया। आप नेता दीपक बाली और प्रोजेक्ट मैनेजर जे एस मठारु के बीच ठेकेदार के भुगतान को लेकर काफी देर तक बहस चली। जेएस मठारु का कहना था कि उन्होंने ठेकेदार जैनेन्द्र शर्मा के कार्य के भुगतान के बिल कपंनी को सम्मिट कर दिये हैं। लेकिन अभी पेमेंट रिलीज नहीं हुई। इस पर ठेकेदार ने आरोप लगाया कि कंपनी से तो भुगतान हो गया है, लेकिन प्रोजेक्ट मैनेजर ने अपने स्तर पर रोक के रखा है। ठेकेदार ने यहाँ तक कहा कि चैक भी बाउंस हुये हैं। ठेकेदार ने कहा कि कपंनी की ओर से उन्हें अब तक काम की ड्राइंग नहीं दी है। आप नेता दीपक बाली ने जे एस मठारु से कहा कि आरओबी निर्माण में देरी की वजह से शहर के लोग परेशान हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस मामले में अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। दीपक बाली ने कहा कि वह आरओबी निर्माण के काम को नहीं रूकने देंगे। फिलहाल ठेकेदार जैनेन्द्र शर्मा ने दीपक बाली के कहने पर काम फिर शुरू करा दिया है।