December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

हल्द्वानी साइबर क्राइम सेल की टीम ने 14 लाख की कीमत के मोबाइल बरामद।

Spread the love

हल्द्वानी पुलिस के साइबर क्राइम सेल की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। टीम ने 120 खोए हुए मोबाइल बरामद किये है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि फरवरी और मार्च 2021 तक 517 मोबाइल को सर्विलांस के जरिए जब ईएमआई ट्रैक पर लगाया गया तो 130 मोबाइल चलते हुए पाए गए जिसमें से टीम द्वारा बेहतर कार्य करते हुए 120 मोबाइल रिकवर किये गए है, एसएसपी ने लोगों को उनके बरामद हुए मोबाइल सौंपे, अपने खोए हुए मोबाइल दोबारा पाकर लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई। बरामद हुए मोबाइलों की कीमत 14 लाख 40 हजार रुपये है। अब तक साइबर क्राइम सेल द्वारा 2820 मोबाइल रिकवर किए गए हैं।