December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड की सोशल मीडिया कार्यकारिणी घोषित, आयुष मेहरोत्रा व अमिर हुसैन ऊधम सिंह नगर के जिला सोशल मीडिया प्रभारी बने
गौरव कुमार पाल काशीपुर के विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त।

Spread the love

आम आदमी पार्टी 2022 में उत्तराखंड चुनावों को लेकर पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। उत्तराखंड में भी केजरीवाल सदस्यता अभियान को मिली अपार सफलता को देखते हुए आप का हर कार्यकर्ता जोश से भर गया है। इस ही क्रम में आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनावों को देखते हुए अपनी सोशल मीडिया टीम की सूची जारी की। प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी के ढेरों कार्यकर्ता सोशल मीडिया में लगातार आम आदमी पार्टी के लिए दिन रात एक करके काम कर रहे हैं। आप के सोशल विंग की अलग अलग जिम्मेदारियां देकर आप सोशल टीम को सशक्त बनाने की कोशिश की है। सोशल मीडिया लीड आशुबोध देवरी को जबकि को-लीड चंदन जोशी,दीप प्रकाश पंत,मनीष तिवारी,नीरज फर्सवान,आकाश मोहन दीक्षित बनाये गए हैं। इसके अलावा हर डिस्ट्रिक्ट में सोशल मीडिया इंचार्ज रखे गए हैं जिससे सोशल मीडिया के जरिए सशक्त रूप से आप जनता के बीच जा सके ।अल्मोड़ा से सोशल मीडिया डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज चंद्र शेखर भट्ट,नैनीताल से मनोज सिंह शाही, पिथौरागढ़ से अशोक पांडे,ऊधम सिंह नगर से आयुष मेहरोत्रा,आमिर हुसैन, बागेश्वर से भीम कुमार,चंपावत से जीवन बिष्ट,देहरादून से सत्यम भाटिया,सुधीर कुमार पंत,हरिद्वार से पुलकित गोयल,अर्जुन भंडारी,चमोली से अनुराग पोखरियाल,रुद्रप्रयाग से सुनील भट्ट,टिहरी से रोहन रावत,उत्तरकाशी से नितिन चौहान,पौड़ी से अमन रावत को बनाया गया है जो जिले में सक्रियता के साथ सोशल मीडिया के जरिए आप को मजबूत करेंगे । इसके अलावा आप ने 70 विधानसभा में भी 70 सोशल इंचार्ज नियुक्त किए हैं जिनकी सूची भी आज जारी कर दी गई ।आप प्रवक्ता ने कहा ,आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है हर विधानसभा से 100 सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जाएगी ताकि पूरे उत्तराखंड में 7000 सोशल मीडिया आर्मी आगामी चुनावों को लेकर काम करेगी।इसलिए आप AK 7000 अभियान के तहत जल्द ही पूरे प्रदेश में 7000 लोगों की टीम बनाएगी जिसमें हर विधानसभा में 100 लोगों की टीम का लक्ष्य रखा गया है।