देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोशल मीडिया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें कथित रूप से बोलते हुए सुना जा सकता है कि यूपी के 15 जिलों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। जानकारी पर पता चला कि सूबे के मुख्यमंत्री का एक साल पुराना वीडियो अब कुछ लोग वायरल कर रहे हैं। यह वीडियो मार्च 2020 का है, जब यूपी के 15 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी में लॉकडाउन के बारे में बोलते हुए देखा जा सकता है। यह बुलेटिन 22 मार्च 2020 को अपलोड किया गया था। वायरल वीडियो यूट्यूब चैनल पर भी मिला। 22 मार्च 2020 को ‘कड़क’ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड इस वीडियो को उस वक्त पोस्ट किया गया था, जब पिछले साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में लॉकडाउन की घोषणा की थी। कुछ लोग उसी पुराने वीडियो को अब वायरल कर रहे हैं। वायरल वीडियो की पुष्टि को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार के मुताबिक वायरल हो रहा वीडियो पुराना है। लॉकडाउन की कोई घोषणा अभी नहीं की गई है। फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की पहचान पंडित प्रकाश गर्ग यूपी के अमेठी में रहने वाले युवक के रूप में की गयी है। इस अकाउंट को यूजर ने अक्टूबर 2020 में बनाया था।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आरोहण सामाजिक संस्था द्वारा किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
काशीपुर में गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में कैंसर जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन, देखिये वीडियो।
काशीपुर में गुरुद्वारे में खुला निःशुल्क होम्योपैथिक क्लिनिक एवं परामर्श केंद्र, देखिये वीडियो।