कांग्रेस पार्टी की पूर्व मेयर प्रत्याशी एवं पीसीसी सदस्य मुक्ता सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासन में जो काशीपुर विधानसभा क्षेत्र का कायाकल्प हुआ वह अन्य पार्टी में अभी तक नहीं हुआ। मुक्ता सिंह ने क्षेत्र में कांग्रेस शासन की विकास परत सोच उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता को समर्पित राजकीय चिकित्सालय का निर्माण, रोडवेज बस अड्डे का निर्माण, महिला आईटीआई एवं आईटीआई का निर्माण, राजकीय पॉलिटेक्निक का निर्माण, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का निर्माण, राधेहरी डिग्री कॉलेज का निर्माण, चंद्रावती कन्या महाविद्यालय का निर्माण, केंद्रीय विद्यालय का निर्माण, उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज का निर्माण, पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज का निर्माण कांग्रेस शासन द्वारा काशीपुर नगर निगम बनाने की सौगात कांग्रेस द्वारा दी गई। कांग्रेस शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य बालिकाओं एवं युवाओं की शिक्षा पर कांग्रेस शासन द्वारा कार्य किए गए तथा पीडब्ल्यूडी कार्यालय व गेस्ट हाउस का निर्माण खेलों के प्रति कांग्रेस शासन द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण ना जाने कितनी क्षेत्र को सौगात कांग्रेस शासन द्वारा जनता को समर्पित की गई। मुक्ता सिंह ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले काफी समय से भाजपा के नुमाइंदे क्षेत्र में विकास करने में शून्य साबित हो रहे हैं मातृशक्ति महिलाओं का अपमान ही करना आता है एवं धर्म जाति के नाम पर ही वोट बटोरने का काम रहता है। जनता के लिए विकास करने में जुमलेबाज साबित हो रहे हैं। मुक्ता सिंह ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि भविष्य में काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का विधायक बनता है तो राजकीय चिकित्सालय शिक्षा के विद्यालय तथा महानगर में जलभराव की स्थिति कम समय में निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपुर माईनर के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन अभी तक वह खस्ताहाल अवस्था में है और जनता के पैसे का भाजपा के नुमाइंदे दुरुपयोग कर रहे हैं? मुक्ता सिंह ने जनता से आवाहन करते हुए कहा कि अबकी बार परिवर्तन की लहर में कांग्रेस का विधायक मिशन 2022 में विधानसभा क्षेत्र काशीपुर से भारी वोटों से जनता जिता कर क्षेत्र का तेजी से विकास कराने के लिए आगे आए।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।