December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

शराबी पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी ने निकाला खतरनाक तरीका, जिसने पहुंचाया पति को अस्पताल तो पत्नी को पुलिस स्टेशन।

Spread the love

एक महिला ने अपने शराबी पति को कुछ इस अंदाज में सबक सिखाया कि पति को अस्पताल और पत्नी को पुलिस स्टेशन का मुँह देखना पड़ा। अपने शराबी पति को यह अजीबो-गरीब तरीके से सबक सिखाने की घटना गुजरात के सूरत जिले की पलसाणा तहसील के कडोदरा गांवकी है जहां में एक पति की शराब पीने की आदत से तंग एक महिला ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि पति सीधे हास्पिटल जा पहुंचा। यहां एक पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर पति को एक टेम्पो के पीछे बांधकर करीब आधा किमी तक घसीट दिया।

टेम्पो रुकने के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपियों की जमकर पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया। पति को गंभीर हालत में सूरत के स्मीमेर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। घटना से गुस्साए गांव वालों ने आरोपियों के टेम्पो को नाले मे पलट दिया। पकड़ी गई महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति बालकृष्ण एक मिल में नौकरी करता है और शराब का आदी है। वह रोज शराब पीकर घर आता है और छोटी-छोटी बातों पर उसे पीटता है। इसी से तंग आकर उसने पति को सबक सिखाया। महिला ने शुक्रवार दोपहर टेम्पो चालक अपने भाई अनिल को घर बुलाया और बालकृष्ण को टेम्पो से बांधकर तकरीबन आधा किमी तक घसीटा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।