December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

गायत्री परिवार ने प्रशासनिक सेवाओ की तैयारी कर रहे बच्चों को की किट प्रदान

Spread the love

काशीपुर में आज गायत्री शक्ति पीठ हरिद्वार की काशीपुर शाखा के द्वारा प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहीं छात्राओं को किट प्रदान करने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बाजपुर रोड स्थित रामपुरम के पास स्थित गायत्री शक्तिपीठ काशीपुर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ काशीपुर अक्षय प्रह्लाद कोंडे रहे। इस मौके पर मंच से अपने संबोधन में युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं के लिए शारीरिक तौर पर तैयार कर रहे हैं प्रशिक्षक केवल सिंह संधू ने कहा कि मैं गायत्री परिवार का आभार जताया कि गायत्री परिवार ने उनके बच्चों को किट प्रदान की है। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने जिन 5 सरदारों को चुना था, वह उसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी इच्छा देश सेवा के लक्ष्य और बेरोजगारी के दंश को दूर करने की हमेशा से रही है इसीलिए वह इन गरीब बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान कर रहे हैं। वह स्वयं गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हूँ।

डिग्री कॉलेज में प्राइवेट तौर पर नादेही से आगे 7000 रुपये में नौकरी करते थे। लॉकडाउन में नौकरी चली गयी। उसके बाद भी अपनी इस नौकरी को जारी रखा। इस दौरान मुख्य अतिथि अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा कि संधू का धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यह कहूंगा हमारा लक्ष्य ऊंचा होना चाहिये, साथ ही अगर किसी भी तरह की कोई परीक्षा से संबंधित कोई जानकारी लेनी हो तो आप कभी भी उनके पास आ सकते हैं। इस मौके पर अरुण शर्मा, सुरेश शर्मा, केवल सिंह संधू, भीम सिंह, राम तीरथ यादव, हरेन्द्र सिंह खाती, संजय शर्मा, राजीव झा, वेदप्रकाश कश्यप, पुष्पा झा, मीनाक्षी शर्मा, नीरजा चौधरी, देवी सिंह यादव, सुभाष चौधरी, राजवीर मिश्रा, उपेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।