December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

देव बाली यूट्यूब पर छाए, इश्क दा रोग सांग हुआ जबरदस्त हिट,

Spread the love

काशीपुर नगर के उभरते नए सुपर स्टार गायक देव बाली के हाल ही रिलीज हुए सांग इश्के दा रोग लगातार सफलता के नए आयाम छू रहा है। 31 जनवरी को सोशल मीडिया यूट्यूब पर लांच किये गए इस गीत ने बहुत ही कम समय में लाखों बार देखा जा रहा है। बहुत ही कम समय में इस नन्हे गायक ने अपनी पहचान बना ली है। पाकर इस उभरते नन्हे गायक को गायकी की दुनिया में स्थापित कर दिया है।

आज काशीपुर के द मंत्रा रेस्टोरेंट में आयोजित सफलता समारोह में देव बाली ने केक काटकर जश्न मनाया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की जनता के साथ ही सभी शुभचिंतकों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि आगामी नवरात्रि में व्ह माता की भेंट के रूप में भजन शृंखला के साथ आ रहे है। उन्होंने कहा कि इस सफलता का श्रेय वह अपनी दादी, पापा अमन बाली, मम्मी नीरू बाली, सोनू सागर के साथ ही जनता को दिया।