December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

वेलेंटाइन डे पर युवती को लेकर बीच कहाँ हुई सड़क पर दे दनादन, जानने के लिए पढ़िए ख़बर प्रवाह पर।

Spread the love

आज वेलेंटाइन डे है। आज के दिन का इंतजार हर युवा धड़कन को बेसब्री से होता है लेकिन इसी बीच वेलेंटाइन डे के मौके पर धर्मनगरी में युवती को गिफ्ट देते वक़्त उसके दो बॉयफ्रेंड के बीच में हुई कहासुनी के बीच जमकर मारपीट हुई। इस बीच मौका पाकर युवती नौ दो ग्यारह हो गई इस बीच स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया।

मामला ज्वालापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है ज्वालापुर थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर कुछ युवकों में झगडा हो गया। बाद में ये झगडा बढा और पुलिस तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि कनखल और रानीपुर थाना क्षेत्र की एक पाश कॉलोनी में रहने वाले दो युवकों में गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस के मुताबिक दोनों युवक एक लडकी के चक्कर में झगड़ रहे थे। दोनों लडकी के लिए वेलेंनटाइन—डे पर गिफ्ट देने के लिए आए थे। लडकी ने दोनों लडकों को आने के लिए अलग-अलग टाइम दिया था। लेकिन रानीपुर क्षेत्र में रहने वाले युवक को देर हो गई और वो तब पहुंचा जब लडकी दूसरे कथित दोस्त से गिफ्ट ले रही थी। इसी को लेकर दोनों युवकों में कहासुनी हो गई और दोनों उस पर अपना हक जताने को लेकर लडकी के सामने ही भिड गए। इसके बाद दोनों ने अपने दोस्तों को भी फोन कर वहां बुला लिया। दोनों पक्षों को आपस मे झगडता देख लडकी मौके से फरार हो गई। विवाद को देखते हुए स्थानीय लोगों के द्वारा फोन कर पुलिस को बुलाना पड़ा। ज्वालापुर थाना पुलिस के मुताबिक कुछ युवकों में विवाद हुआ था। लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और कोई तहरीर हमारे पास नहीं है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।